'शाम तक खबर नहीं आई तो हम 90 कैंडिडेट का ऐलान कर देंगे...', हरियाणा में नहीं हो पाएगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन?
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच AAP नेता सुशील गुप्ता ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के मामले पर कहा है कि अगर आज शाम तक फैसला नहीं आ जाता है तो AAP अपने 90 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच अभी भी बातचीत जारी है.
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन के लिए बातचीत चल रही है. लोकसभा चुनाव में भी साथ लड़ी इन दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच हरियाणा AAP के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर तैयारी कर रही है और अभी तक गठबंधन को लेकर कोई खबर नहीं आई है. सुशील गुप्ता ने यह भी कहा है कि अगर आज शाम तक गठबंधन को लेकर कोई खबर नहीं आती है तो आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी. सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच सीटों की संख्या को लेकर पेच फंसा हुआ है, जिसको लेकर जल्द ही सहमति भी बन सकती है.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहल पर शुरू हुई गठबंधन की यह बातचीत दोनों से गंभीरता से ली जा रही है. रविवार को राघव चड्ढा ने भी कहा था कि बातचीत बहुत सकारात्मक माहौल में हो रही है और जल्द ही इसके बारे में औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. हालांकि, यह भी देखा गया है कि दोनों पार्टियों की स्टेट यूनिट इस गठबंधन को लेकर उतनी सहज नहीं हैं. यह भी कहा जा रहा है कि AAP ने पहले 10 सीटों की मांग रखी थी लेकिन कांग्रेस के न मानने के चलते वह कम पर भी समझौता करने को तैयार हो गई है.
'हम पूरी तरह से 90 सीटों पर तैयार हैं'
गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा, 'AAP हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं तैयारी कर रहा हूं 90 विधानसभा सीटों पर. आलाकमान की तरफ से गठबंधन के बारे में हमारे पास अब तक कोई खबर आई नहीं है. अगर आज शाम तक खबर नहीं आती है तो हम अपनी 90 विधानसभाओं की लिस्ट जारी कर देंगे. AAP पूरी तैयारी के साथ लगी हुई है, बस थोड़ा सा इंतजार है वरना आज हम लिस्ट जारी कर देंगे. हमें सिर्फ आलाकमान के निर्देश का इंतजार है, हम पूरी तरह से तैयार हैं.'
बता दें कि लोकसभा चुनाव में जब AAP-कांग्रेस का गठबंधन हुआ था तो आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ी थी. खुद सुशील गुप्ता ही उम्मीदवार थे और मामूली अंतर से चुनाव हार गए. ऐसे में अब AAP चाहती है कि वह इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़े. कलायत विधानसभा सीट तो वह किसी भी हाल में छोड़ने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि गठबंधन की चर्चाओं के बीच AAP ने बागियों पर भी नजर टिका रखी हैं.
Also Read
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: 'मैंने हत्या नहीं की, पहले से बेहोश थी लेडी डॉक्टर..' 30 दिन बाद भी मात्र एक आरोपी अरेस्ट
- 'चांद के गहरे राज, 250 से ज्यादा भूकंप! पथरीली जमीन,' चंद्रयान-3 ने सुलझाई, अनसुलझाई पहेलियां
- Odisha Woman Misdeed: ओडिशा के खाली पड़े मकान में कई महीनों तक महिला से दरिंदगी, अब पीड़िता 7 महीने की प्रेग्नेंट; 4 आरोपी दबोचे