नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बयानों का दौर जारी है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कल तक रुकिए, कांग्रेस EVM पर सवाल करेंगी. जैसे वे एग्जिट पोल पर सवाल कर रहे हैं. जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है.
Also Read
#WATCH मोरेना: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल पर कहा, "कल तक रुकिए, वे (कांग्रेस) EVM पर सवाल करेंगे, जैसे वे एग्जिट पोल पर सवाल कर रहे हैं। जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है..." pic.twitter.com/w25XtiTTSW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
दरअसल कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एग्जिट पोल को लेकर कहा है कि उन्हें किसी भी एग्जिट पोल की परवाह नहीं है और उन्हें मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है. वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एग्जिट पोल के अनुमानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बंगाल और हिमाचल प्रदेश की तरह यहां भी एग्जिट पोल फेल साबित होंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उम्मीद जताई कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी. सीएम शिवराज ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा "हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना रही है. BJP को समाज के हर वर्ग से समर्थन मिला है और हम यहां भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं."
आज तक एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 140-162 तो कांग्रेस को 68-90 और अन्य को तीन सीटें दी हैं. वहीं एबीपी सी वोटर ने बीजेपी को 88-112, कांग्रेस को 113-137 और अन्य को 2-8 सीट दी हैं. वहीं अगर न्यूज 24 टुडेज चाणक्या की बात की जाए तो बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 और अन्य को 2-8 सीटें दी हैं. रिपब्लिक मैट्रिज ने 118-130 सीटों बीजेपी, 97-107 पर कांग्रेस और दो सीटों पर अन्य की जीत का अनुमान लगाया है. जन की बात ने अपने सर्वे में BJP को 100-123, कांग्रेस को 102-125 और पांच सीटें अन्य को दी हैं. ऐसे में चुनावी नतीजों के दिन तस्वीर साफ होगी कि मध्य प्रदेश की सत्ता किस पार्टी के हिस्से में आती है.