छत्तीसगढ़ के बाजीपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED ब्लास्ट की चपेट में आने से STF के दो जवान शहीद हो गए हैं. वहीं चार जवान इसमें घायल हैं. जानकारी के मुताबिक जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. लौटते समय बीजापुर के तर्रेम के पास आईईडी की चपेट में आ गए.
CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर कर जब वापस लौट रहे थे उसी वक्त नक्सलियों ने मौका देखकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया गया. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं.
Chhattisgarh | Two security personnel have lost their lives, four injured in IED blast triggered by naxals in Bijapur district, confirms Bastar Police.
— ANI (@ANI) July 18, 2024
The security personnel who were part of an anti-naxal operation in the district were returning from the search operation when…
शहीद जवान की पहचान STF के कांस्टेबल भारत साहू और सत्येर सिंह कांगे के रूप में की गई है. वहीं घायल जवान पुरूषोतम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार हैं. सभी घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
Chhattisgarh naxal attack: 2 security personnel killed, 4 injured in IED blast in Bijapur
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/uliVAzIrWe#Chhattisgarh #naxalattack #IED #Bijapur pic.twitter.com/RKJXfmPx7s
#WATCH गढ़चिरौली, महाराष्ट्र: SP नीलोत्पल ने बताया, "कल गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर जो मुठभेड़ हुई, उसमें हमें 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं...हमने भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है...हमारे एक अधिकारी और 2 जवान गोली लगने से घायल हुए थे,… pic.twitter.com/Bg3TiFkSi0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
बता दें कि बुधवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था. मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया. इस दौरान मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ था. हालांकि इस मुठभेड़ में भी सेना के कुछ जवान घायल हुए थे.