menu-icon
India Daily

बीजापुर में IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 घायल, नक्सलियों ने फिर दहलाया छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीती रात तर्रेम के जंगलों में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट हुआ. इसकी चपेट में आने से सेना के 2 जवान शहीद हो गए. वहीं 4 जवान घायल हैं. घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक ये सभी सेना एक ऑपरेशन से लौट रहे थे. उसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बना कर पाइप में IED ब्लास्ट को अंजाम दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IED Blast in Chhattisgarh
Courtesy: Social Media

छत्तीसगढ़ के बाजीपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED ब्लास्ट की चपेट में आने से STF के दो जवान शहीद हो गए हैं. वहीं चार जवान इसमें घायल हैं. जानकारी के मुताबिक जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. लौटते समय बीजापुर के तर्रेम के पास आईईडी की चपेट में आ गए.

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दरभा डिवीजन के नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं. इसी जानकारी के आधार पर तीनों जिले से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था.

बीजापुर में IED ब्लास्ट

CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर कर जब वापस लौट रहे थे उसी वक्त नक्सलियों ने मौका देखकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया गया. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. 

नक्सलियों ने फिर दहलाया छत्तीसगढ

शहीद जवान की पहचान STF के कांस्टेबल भारत साहू और सत्येर सिंह कांगे के रूप में की गई है. वहीं घायल जवान पुरूषोतम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार हैं. सभी घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

मुठभेड़ में 12 नक्सलियों की मौत


बता दें कि बुधवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था. मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया. इस दौरान मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ था. हालांकि इस मुठभेड़ में भी सेना के कुछ जवान घायल हुए थे.