ICICI स्कीम ने दिया बंपर रिटर्न, जानें कैसे मिला 29 गुना मुनाफा?

आज हम आपको जिस फंड के बारे आपको बताने वाले है. जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: आज हम आपको जिस फंड के बारे आपको बताने वाले है. जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आप भी जानकर हैरत में पड़ जाएगे कि ICICI प्रूडेंशियल की कौन सी स्कीम ने अपने निवेशकों को 29 गुना फायदा पहुंचाया है. आईए हम आपको बताते है कि यह कमाल कैसे हुआ. 

फंड का AUM26,272 करोड़ रुपये

ICICI  प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड ने लॉन्च होने के बाद से अपने निवेशकों को बड़ा रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में फंड का AUM26,272 करोड़ रुपये है. सेबी के स्कीम क्लासिफिकेशन नियम के अनुसार, फंड का इक्विटी एक्सपोजर 65% -80% के बीच होता है जबकि डेट एक्सपोजर 20% -35% के बीच बनाए रखा जाता है. 

जानें कौसे निवेश कुल निवेश मूल्य का 29 गुना? 

फंड के 24 सालों के इतिहास पर आगर आप नजर डाले तो पता चलेगा कि इसमें शुरुआत के समय (03 नवंबर, 1999) में किया गया एक लाख रुपये का निवेश अब कुल निवेश मूल्य का 29 गुना (29.33 लाख रुपये) हो गया है. ऐसे में निवेशकों को बड़ा रिटर्न गिफ्ट मिला है. इसने 15.06% का सीएजीआर का रिटर्न निवेशकों को दिया है. इसी दौरान निफ्टी 50 टीआरआई (अतिरिक्त बेंचमार्क) ने 13.48% का सीएजीआर दिया है. इस रिर्टन गिफ्ट को गणित के हिसाब से अगर आप समझने की कोशिश करें तो अगर आपने इतना ही पैसा बाजार में लगाए होता तो आपका पैसा बढ़कर सिर्फ 21.03 लाख रुपये ही हो पाता. ऐसे में इस निवेशकों को इस फंड के जरिये बड़ा तोहफा मिला है. 

India Daily