Holi 2025

2025 में लोगों ने इस जगह को बताया रहने के लिए अपनी पहली पसंद, जानें क्यों पाकिस्तान से भी बदतर भारत का हाल?

रेमिटली ने एक नया इमिग्रेशन इंडेक्स जारी किया है जिसके अनुसार, दुनियाभर के लोगों ने यूरोप के देश आइसलैंड को साल 2025 में स्थानांतरण के लिए अपनी पहली पसंद बताया है.

क्या आप अपने निवास स्थान को छोड़कर और कहीं पर बसने की योजना बना रहे हैं? अगर हां तो आज हम आपको उन देशों और उन जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें 2025 में लोगों ने अपने रहने के लिए पहली पसंद बताया है. रेमिटली ने एक नया इमिग्रेशन इंडेक्स जारी किया है जिसके अनुसार, दुनियाभर के लोगों ने यूरोप के देश आइसलैंड को साल 2025 में स्थानांतरण के लिए अपनी पहली पसंद बताया है.

82 देशों का मूल्यांक
अमेरिकी ऑनलाइन रेमिटेंस कंपनी ने कनेक्टिविटी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, हेल्थ केयर, रोजगार के अवसर, जीवन यापन की लागत, खुशी और प्रवासी समुदायों की ताकत जैसे कारकों के आधार पर इस इंडेक्स में 82 देशों का मूल्यांकन किया है. प्रत्येक देश को 100 में से नंबर दिये गए जिसमें 50.4 अंकों के साथ उत्तरी अटलांटिक द्वीप आइसलैंड ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

ज्यादातर लोगों ने कहा कि अगर उन्हें कईं और बसना होगा तो वे आइसलैंड को चुनेंगे. आइसलैंड में न्यूनतम मजदूरी सबसे अधिक है और लोगों को सालाना आधार पर भी शानदार सैलरी मिलती है.

भारत किस नंबर पर
55.8  अंक के साथ स्विट्जरलैंड दूसरे, लक्जमबर्ग (55.7), नार्वे  (53.7), संयुक्त अरब अमीरात (52.5), आयरलैंड (52.4), संयुक्त राज्य अमेरिका (52.2), डेनमार्क (52), नीदरलैंड (52), ऑस्ट्रेलिया (51.7) पर है. 

वहीं 30.5 अंक के साथ भारत 75वें स्थान पर है. हैरानी की बात ये है कि हमारे पड़ोसी देशों चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान  ने इस लिस्ट में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया है. यानी लोग रहने के लिहाज से चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत से बेहतर मान रहे हैं. इस लिस्ट में चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान 36.1, 31.5 और 30.9 अंक के साथ क्रमश 41, 68 और 72वें स्थान पर रहे.