menu-icon
India Daily

Watch Video: कारगिल की दुर्गम हवाई पट्टी पर IAF ने रचा इतिहास, पहली बार रात में कराई में C-130J विमान की लैंडिंग

नाइट लैंडिंग का वीडियो शेयर करते हुए IAF ने कहा कि पहली बार, IAF C-130 J विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की है. इस अभ्यास ने गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन को भी पूरा किया.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Indian Air Force, IAF, Kargil airstrip, Aircraft Landing on Kargil airstrip, Kargil airstrip

हाइलाइट्स

  • भारतीय पायलटों ने अंधेरे में विमान को सफलतापूर्वक किया नेविगेट
  • पिछले साल उत्तराखंड व सूडान में भी IAF पायलटों ने कराई थी दुर्गम लैंडिंग

IAF Make Night Landing of C-130J Aircraft on Kargil Airstrip: भारतीय वायुसेना ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है, जिससे दुश्मनों के भी होश उड़ गए हैं. इंडियन एयरफोर्स का C-130J विमान हाल ही में पहली बार रात में कारगिल हवाई पट्टी पर उतारा गया है. नाइट लैंडिंग का वीडियो शेयर करते हुए IAF ने कहा कि पहली बार, IAF C-130 J विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की है. इस अभ्यास ने गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन को भी पूरा किया. हालांकि IAF ने प्रशिक्षण मिशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

पिछले साल उत्तराखंड और सूडान में भी IAF पायलटों ने कराई थी दुर्गम लैंडिंग

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में IAF ने अपने दो लॉकहीड मार्टिन C-130J-30 'सुपर हरक्यूलिस' सैन्य परिवहन विमानों को उत्तराखंड में एक दुर्गम हवाई पट्टी पर सफलतापूर्वक उतारा था. मिशन को खराब मौसम में पास की निर्माणाधीन पहाड़ी सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने में मदद करने के लिए भारी इंजीनियरिंग उपकरण पहुंचाने के लिए मिशन में लगाया गया था. इसके अलावा पिछले साल भारतीय वायुसेना ने सूडान में भी एक साहसी नाइट मिशन के लिए इस विमान का इस्तेमाल किया था.

8.800 फीट की ऊंचाई पर है कारगिल की दुर्गम हवाईपट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8,800 फीट से ज्याद की ऊंचाई पर चुनौतीपूर्ण हिमालयी इलाके के बीच स्थित कारगिल हवाई पट्टी पायलटों के लिए काफी चुनौतियां पेश करती है. अप्रत्याशित मौसम और भयानक हवाओं के साथ ऊंचाई पर बातचीत करने के लिए पायलटों को लैंडिंग प्रक्रिया के दौरान असाधारण सटीकता और कौशल प्रदर्शन की जरूरत होती है.

भारतीय पायलटों ने अंधेरे में विमान को सफलतापूर्वक किया नेविगेट  

ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में विशेष रूप से अंधेरे में सी-130जे विमान की लैंडिंग को सफलतापूर्वक नेविगेट करना, भारतीय वायुसेना की सावधानीपूर्वक योजना और उसके पायलटों की विशेषज्ञता को दिखाता है. इसके अलावा कारगिल में नाइट लैंडिंग अभ्यास को भारतीय वायुसेना की विशिष्ट बल इकाई, गरुड़ के लिए एक प्रशिक्षण मिशन के लिए किया गया है.