menu-icon
India Daily

'काश मुझे भी बचपन में..', PM मोदी ने सोलापुर में 15 हजार मजदूरों को घर की सौंपी चाबी

इस दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा 'मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM मोदी

हाइलाइट्स

  • PM मोदी ने सोलापुर में 15 हजार मजदूरों को घर की सौंपी चाबी
  • PM मोदी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा का किया जिक्र

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को 2 हजार करोड़ की विकास परियोजना का उद्घाटन करते हुए राज्य को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में AMRUT 2.0 योजना का उद्घाटन किया. इसके परियोजना के तहत देश के सभी कस्बों में रहने वाले लोगों के घरों में नल से जल की आपूर्ति होगी. महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी पीएम आवास योजना के तहत बने 90 हजार से ज्यादा मकानों को भी जनता को समर्पित किया. सोलापुर में रेनगर हाउसिंग सोसाइटी में बने 15 हजार घरों को भी लाभार्थियों को सौंपा गया. 

संबोधन के दौरान PM मोदी हुए भावुक 

इस दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा 'मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है. आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है. मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता.'

PM मोदी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा का किया जिक्र 

रामलला प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है. 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने यम नियमों में व्यस्त हूं और मैं उसका कठोरता से पालन कर रहा हूं. ये भी संयोग है कि मेरे अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई. राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है. महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे.