menu-icon
India Daily

'18 साल की होते ही बॉयफ्रेंड से करूंगी शादी...', हिंदू लड़के और मस्लिम लड़की ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर काटा बवाल

गुरुवार देर रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर भारी बवाल मचा. एक अंतर-धार्मिक जोड़ा इसके केंद्र में रहा. पुलिस ने मामले को किसी तरह से शांत कराया औऱ नाबालिग लड़की को उसके परिवार के साथ बदायूं वापस भेज दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
dehradun  communal clash
Courtesy: Social Media

देहरादून रेलवे स्टेशन पर सांप्रदायिक झड़प के बाद अधिकारियों ने एक अंतर-धार्मिक जोड़े को अलग कर दिया. नाबालिग लड़की को बदायूं में उसके परिवार के पास वापस भेज दिया गया, जबकि लड़के को दूसरे स्थान पर भेज दिया गया. उनके अलग होने के बावजूद लड़की 18 साल की होने पर उससे शादी करने के लिए अड़ी हुई है. पुलिस ने घटना में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया है.

गुरुवार देर रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर भारी बवाल मचा. एक अंतर-धार्मिक जोड़ा इसके केंद्र में रहा. पुलिस ने मामले को किसी तरह से शांत कराया औऱ नाबालिग लड़की को उसके परिवार के साथ बदायूं वापस भेज दिया. साथ ही लड़के को उसके भाई के साथ भेजा. दरअसल, लड़की अल्पसंख्यक समुदाय की सदस्य है और वह लड़के से शादी करने के लिए अड़ी हुई है. 

'18 साल की होने तक इंतजार करूंगी'

लड़की ने कहा कि केवल एक चीज जिसने मुझे उससे शादी करने से रोका, वह थी मेरी उम्र. मैं 18 साल की होने तक इंतजार करूंगी ताकि मैं उससे शादी कर सकूं और साथ रह सकूं. उसने आगे कहा, फिलहाल मैं अपने परिवार के साथ रहकर खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि वह अभी जहां भी है सुरक्षित है.उसने बताया कि वह लड़के से 9 क्लास में मिली थी. लड़के ने देहरादून में फल बेचने के लिए आने से पहले उससे शादी करने का वादा किया.

देहरादून स्टेशन पर बवाल

इस बीच लड़की के परिवार ने कहा कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर झड़प के बाद देहरादून में सांप्रदायिक अशांति के बारे में पता नहीं था. उनका कहना है कि हम स्थानीय पुलिस की सुरक्षा में गुरुवार रात अपनी बेटी के साथ बदायूं लौट आए. बाद में हमें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से रेलवे स्टेशन की घटना के बारे में पता चला. हमने कभी नहीं सोचा था कि यह घटना इस पैमाने पर बढ़ जाएगी. 

देहरादून रेलवे स्टेशन पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने 21 वर्षीय लड़के के साथ मारपीट की. पुलिस ने उसे बचाया और सुरक्षित स्थान पर ले गई. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उसकी ओर से कोई दोष नहीं मिला और उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई.