menu-icon
India Daily

'नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करता हूं', हरभजन सिंह ने रखा अपना पक्ष

हरभजन सिंह ने कहा कि मैं पंजाब पुलिस और सरकार के पूर्ण समर्थन में खड़ा हूं आखिरकार हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो ड्रग्स के उन्मूलन के लिए गंभीर है और संदेश स्पष्ट है. हम सब मिलकर ड्रग्स के खिलाफ इस युद्ध को जीतेंगे. आइए अपने महान राज्य को किसी भी तरह के नशे से मुक्त बनाएं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
harbhajan singh
Courtesy: Social Media

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की आलोचना की थी, लेकिन अब उन्होंन एक बयान जारी करते हुए इसपर अपनी राय दी है. हरभजन ने कहा कि मैं यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब में ड्रग तस्करों के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई करने वाली पहली सरकार है. 

उन्होंने कहा कि मैं पंजाब पुलिस और सरकार के पूर्ण समर्थन में खड़ा हूं आखिरकार हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो ड्रग्स के उन्मूलन के लिए गंभीर है और संदेश स्पष्ट है. हम सब मिलकर ड्रग्स के खिलाफ इस युद्ध को जीतेंगे. आइए अपने महान राज्य को किसी भी तरह के नशे से मुक्त बनाएं. इससे पहले भज्जी का एक बायन इससे उलट था.

हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई अच्छा विकल्प नहीं है. इस पर अन्य किसी चीज पर काम किया जा सकता है. उन्होंने पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर बयान दिया था और कहा कि कोई नशा बेचता है, तो उसका घर गिरा दिया है, मैं इस बात के हक में नहीं हूं. किसी के सिर पर छत है, तो मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई सही विकल्प नहीं है. 

बता दें पंजाब में AAP सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.  जो लोग नशा के धंधे में संलिप्त पाए जा रहे हैं उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को राज्य से ड्रग्स को खत्म करने के लिए तीन महीने की समयसीमा दी है.