menu-icon
India Daily

मैं छिपा नहीं, झूठे मामले में फंसाया जा रहा...अमानतुल्ला खान ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

अमानतुल्ला खान ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्हें फंसा रही है. विधायक ने कहा कि वह दिल्ली में ही हैं और पुलिस से सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के उनका नाम घसीटने की कोशिश की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Amanatullah Khan
Courtesy: Social Media

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान फरार हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें खोज रही है. हालांकि, विधायक अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापे मार चुकी है, लेकिन अभी तक उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है. इस बीच, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों को जवाबी कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है. 

इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्हें फंसा रही है. विधायक ने कहा कि वह दिल्ली में ही हैं और पुलिस से सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के उनका नाम घसीटने की कोशिश की है. पत्र में अमानतुल्लाह खान ने यह भी कहा कि पुलिस का यह कदम केवल उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उठाया गया है और उन्हें बेवजह फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पुलिस से मांग की कि यदि उन पर कोई आरोप हैं तो वह उन्हें सार्वजनिक रूप से बताएं और न्यायिक प्रक्रिया के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करें. 

मैं छिपा नहीं हूं...

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. वह पिछले हफ्ते आए चुनाव में ओखला सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए थे. पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक ने पत्र में दावा किया, मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं छिपा नहीं हूं. जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वह जमानत पर बाहर है. पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे इस झूठे मामले में फंसा रही है. 

पुलिस ने कई ठिकानों पर की छापेमारी

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने खान की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है. दिल्ली में एक दर्जन ठिकानों के अलावा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें संयुक्त छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने दावा किया है कि मामले के संबंध में आप नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद उनका फोन बंद हो गया था. पुलिस ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोग खान को छिपने में मदद कर रहे थे.