menu-icon
India Daily

'बेगुनाह हूं मुझे फंसाया जा रहा...', पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी डर से गिड़गिड़ाया

सैफुल्लाह कसूरी लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ कमांडर है और हाफ़िज़ सईद का करीबी सहयोगी है. वह पहलगाम आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है. बताया जाता है कि वह लश्कर की संचालन रणनीतियों की देखरेख करता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Saifullah Kasuri
Courtesy: Social Media

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के वरिष्ठ कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने एक वीडियो बयान में कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार नहीं है. वीडियो में कसूरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने पहलगाम में आतंकी हमलों को नहीं भड़काया. डरे हुए दिखने वाले कसूरी ने खुद को निर्दोष बताया और हमलों के लिए उसे जिम्मेदार ठहराने के लिए 'भारतीय मीडिया' को दोषी ठहराया. 

उन्होंने भारत पर पाकिस्तान में विकास को रोकने की आकांक्षा रखने का आरोप लगाया. हालांकि, इससे पहले दिए गए एक बयान में कसूरी ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि "कश्मीर जल्द ही पाकिस्तान में शामिल कर लिया जाएगा." 

सैफुल्लाह कसूरी कौन है? 
सैफुल्लाह कसूरी लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ कमांडर है और हाफ़िज़ सईद का करीबी सहयोगी है. वह पहलगाम आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है. बताया जाता है कि वह लश्कर की संचालन रणनीतियों की देखरेख करता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की आतंकवादी गतिविधियों की एक शाखा, रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की गतिविधियों की देखरेख में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

'कल्पना से परे होगी सजा', प्रधानमंत्री मोदी ने दी चेतावनी 
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से अपने संबोधन में पहलगाम आतंकवादी हमलों के अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे के आतंकवादियों और उनकी कल्पना से परे साजिश में शामिल लोगों को दंडित करने की कसम खाई और कहा कि देश के दुश्मनों ने न केवल निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया.

प्रधानमंत्री मोदी का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संदेश 
प्रधानमंत्री मोदी ने संक्षेप में अंग्रेजी में बात की, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनके संदेश के रूप में देखा जा रहा है, उन्होंने कहा, न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो इस कठिन समय में हमारे साथ खड़े हैं.