menu-icon
India Daily

जब हवा में अटकी 140 लोगों की जान, एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एयर इंडिया के एक विमान में हाइड्रोलिक खराबी आ गई. विमान में 140 लोग सवार थे. प्लेन करीब 3 घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
air india
Courtesy: Twitter

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एयर इंडिया के एक विमान में हाइड्रोलिक खराबी आ गई. विमान में 140 लोग सवार थे. प्लेन करीब 3 घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा.  इसके बाद 8.15 पर प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई. प्लेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं. 

जानकारी के मुताबिक, विमान में हाइड्रोलिक सिस्टम फेल गया, जिसके चलते उसे वापस त्रिची हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है. आखिरकार प्लेन की सेफ लैंडिंग कराई गई. एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि सामान्य लैंडिग हुई सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बताया कि त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX 613 सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर उतर गई है. 

हवाई अड्डे पर सुरक्षा के मद्देनजर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर टेंडर तैनात किया गया था. आपातकालीन सेवाएं हर तरह से तैयार थीं ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से निपटा जा सके. प्लेन को सुरक्षित लैंड करने के लिए कम ईंधन की जरुरत होती है. टेकऑफ के समय विमान में भरपूर मात्रा में ईंधन भरा होता है ताकि वह लंबी दूरी की उड़ान भर सके.

हाइड्रोलिक सिस्टम क्या है?

हाइड्रोलिक सिस्टम एक तकनीकी प्रणाली है जो तरल पदार्थ है जो आमतौर पर तेल, के दबाव का इस्तेमाल करके विमान के विभिन्न हिस्सों को नियंत्रित और संचालित करती है. किसी विमान में हाइड्रोलिक विफलता तब होती है जब लैंडिंग गियर, ब्रेक और फ्लैप जैसे महत्वपूर्ण भागों को नियंत्रित करने के लिए दबावयुक्त तरल पदार्थ का उपयोग करने वाली प्रणाली ठीक से काम करना बंद कर देती है. इस सिस्टम के बिना, विमान के इन महत्वपूर्ण हिस्सों को सही ढंग से काम करना मुश्किल हो जाता है, जिससे सुरक्षित उड़ान और लैंडिंग में परेशानी हो सकती है. यदि हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाए, तो विमान को नियंत्रित करने में दिक्कतें होती हैं.