Hyderabad News: पत्नी की हत्या कर डस्टबिन में फेंका शव, 9000 km की दूरी तय कर सास को दी जानकारी, फिर लौटकर किया सरेंडर

Hyderabad News: हैदराबाद की एक महिला की ऑस्ट्रेलिया में हत्या कर दी गई. महिला की लाश एक डस्टबिन में बरामद की गई. वारदात को महिला के पति ने ही अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने बच्चे को साथ लेकर भारत आया और उसे उसके नाना-नानी को सौंप दिया.

India Daily Live

Hyderabad News: हैदराबाद की एक महिला की ऑस्ट्रेलिया में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 36 साल की महिला की हत्या, उसके पति ने ही की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने बच्चे को लेकर 9000 किलोमीटर दूर भारत आ गया. अपने बेटे को सास के हवाले किया, पत्नी की हत्या की जानकारी दी और वापस ऑस्ट्रेलिया लौटकर सरेंडर कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

मृतका की पहचान चैतन्य मगाधनी उर्फ श्वेता के रूप में हुआ है. शनिवार को उसका शव विक्टोरिया इलाके में सड़क किनारे एक डस्टबिन में मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैतन्य अपने पति और बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती थी. हैदराबाद के उप्पल इलाके के विधायक बंडारी लक्ष्मा रेड्डी के अनुसार, मृतका उनके ही इलाके की थी. महिला की हत्या के बाद विधायक मृतका के माता-पिता से मिलने उनके घर पहुंचे.

 

विधायक ने बताया कि महिला के माता-पिता के अनुरोध पर महिला की लाश को हैदराबाद लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. विधायक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के कार्यालय को भी सूचित किया है. उन्होंने बताया कि मृतका के माता-पिता की ओर से जानकारी दी गई कि उनके दामाद ने ही उनकी बेटी की हत्या की है और अपना जुर्म भी कबूल लिया है. विधायक के मुताबिक, चैतन्य की माता-पिता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमारा दामाद, अपने बेटे को लेकर हैदराबाद आया और उसे हमें सौंप कर चला गया. 

विक्टोरिया पुलिस ने 9 मार्च को जारी किया ये बयान

विक्टोरिया पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर 9 मार्च को एक बयान में कहा कि विनचेल्सिया के पास बकले में एक महिला की लाश मिली. महिला की लाश माउंट पोलक रोड पर सड़क किनारे डस्टबिन में पड़ी थी. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल जारी है. पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना की चैतन्य मधागनी उर्फ ​​श्वेता की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि श्वेता अपने पति अशोक राज वरिकुप्पा के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिर्कवे पॉइंट कुक में रहती थीं.

पुलिस ने ये भी बताया कि पहले लगा कि किसी और ने हत्या की है, लेकिन पता चला कि हत्या की वारदात को उसके पति अशोक राज ने ही अंजाम दिया है. अशोक राज ने पत्नी की हत्या कर शव को कूड़ेदान में छिपा दिया था. बाद में, वो अपने बेटे के साथ हैदराबाद पहुंचा था और एएस राव नगर में रहने वाली अपनी सास के घर छोड़ दिया. बाद में वो ऑस्ट्रेलिया आया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.