menu-icon
India Daily

भरोसे का कत्ल: हैदराबाद में हैवान बने 'दोस्त,' कोल्ड ड्रिंक पिलाई, कार से खींचा और कर दिया गैंगरेप

हैदराबाद में एक ही ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया है. महिला को कार से खींचकर उन्होंने गैंगरेप किया. मियारपुर हॉस्टल के पास ही ये वारदात हुई है. मियारपुर थाने में पीड़िता ने शिकायत दी है. वे उसे एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ले गए, दावत दी, शराब पिलाई और फिर उसके साथ गैंगरेप कर बैठे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime against Women
Courtesy: Social Media

हैदराबाद में एक चर्चित रियल स्टेट फर्म के दो सेल्स एग्जीक्युटिव ने ऐसा शर्मनाक काम किया है, जिसने लोगों को हैरान करके रख दिया है. उन्होंने एक एक लड़की को कार से खींचा, रेप किया और इतना पीटा कि उसके जान पर बन आई. 26 साल की इस लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले कोई और नहीं, उसकी ही कपंनी में काम करने वाले कलीग थे. एक कार में उसके सहकर्मी ही कथित तौर पर घंटो तक रेप करते रहे. 30 जून को सामने आई ये रिपोर्ट हैरान कर देने वाली है.

रेप के बाद आरोपियों ने महिला सहकर्मी को एक प्राइवेट हॉस्टल के पास मियारपुर में छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों के नाम सांगा रेड्डी और जनार्दन रेड्डी है. दोनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. एक जीरो एफआईआर भी आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. जीरो FIR पहले उप्पल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया, जिसके बाद उसे मियारपुर में ट्रांसफर कर दिया गया.

आरोपियों के खिलाफ कौन-कौन से केस दर्ज हुए हैं?

  • धारा 376- रेप
  • धारा 323- जानबूझकर चोट पहुंचाना
  • धारा 509- महिला का शीलभंग करना
  • धारा 420- धोखाधड़ी

क्या है पुलिस का रिएक्शन?

मियारपुर SHO वी दुर्गा रामलिंगा प्रसाद ने कहा, 'पीड़िता को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए भेजा गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना की छानबीन में पुलिस जुटी है.

कैसे 'दोस्तों' ने किया भरोसे का कत्ल?

दोस्तों ने ही भरोसे का कत्ल कर दिया. आमतौर पर साथ काम करने वाले लोग दोस्त की तरह होते हैं लेकिन यहां दोस्त ही हैवान बन गए. मियारपुर में रविवार सुबह आरोपियों ने अपनी कलीग को मियारपुर हॉस्टल के पास से पिकअप किया. दोनों महिला सहकर्मी को लेकर यादाद्रि साइट पर ले गए. हैदराबाद जाते वक्त उन्होंने कार एक अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के पास रोक दी. तब रात के 10.30 बज रहे थे. उन्होंने कहा कि गाड़ी खराब हो गई. उन्होंने पहले लड़की को खाना खाने के लिए कहा. उसने मना कर दिया.

कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कर दिया रेप

जनार्दन ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक पी लो. उसेक बाद महिला सुस्त होने लगी. उसे लगा कि खाना नहीं खाया है इसलिए सुस्ती छा रही है. पर ऐसा नहीं था. जनार्दन ने उसे मीठा खिला दिया और उसके कपड़े उतारने लगा. उसके साथ रेप किया और मारपीट की. पुलिस ने कहा है कि महिला के साथ 3 बजे तक अत्याचार होता रहा. केस की जांच जारी है.