menu-icon
India Daily

नशेड़ी बाइक सवार ने कार को मारी टक्कर, सड़क पर हंगामा होने पर बीच-बचाव करने आए कॉन्स्टेबल के सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल

हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में ओमेगा हॉस्पिटल रोड के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क हादसे के बाद न सिर्फ कार चालक से हाथपाई किया, बल्कि मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Hyderabad speeding drunk biker
Courtesy: x

Hyderabad speeding biker: हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में ओमेगा हॉस्पिटल रोड के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क हादसे के बाद न सिर्फ कार चालक से हाथपाई किया, बल्कि मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया. 

यह घटना उस वक्त हुई जब टोली चौकी की ओर से आ रहे बाइक सवार खाजा की बाइक एक कार से टकरा गई. टक्कर के बाद खाजा और कार चालक के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. 

कांस्टेबल ने की बीचबचाव की कोशिश 

विवाद बढ़ता देख मौके पर तैनात एक कांस्टेबल श्रीकांत ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया. उन्होंने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आगबबूला खाजा ने कांस्टेबल पर ही बीयर की बोतल से हमला कर दिया. इस हमले में कांस्टेबल श्रीकांत बुरी तरह से घायल हो गया. 

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज 

हमले के बाद बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके. इसके साथ ही, गवाहों के बयान भी जुटाए जा रहे हैं ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.