menu-icon
India Daily

पूर्व सैनिक ने पत्नी को मारा, शव के टुकड़े करके कुकर में उबाला फिर पाउडर बनाकर झील में फेंक दिया, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए और उन्हें प्रेशर कुकर में उबालकर उसका पाउडर बनाकर उसे झील में फेंक दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Hyderabad Ex-Armyman  killed his wife boiled her body in cooker and dump in lake Jillelaguda Gurumur
Courtesy: Social Media

आंध्र प्रदेश से सनसनीखेज मामले सामने आया है. एक पूर्व सैनिक ने कथित रूप से अपनी ही पत्नी की हत्या की. इसके बाद उसने शव के टुकड़े किए और फिर प्रेशर कुकर में उबाला. इतना ही उसने इसके बाद शव के उबाले हुए टुकड़ों का पाउडर बनाकर उसे जिल्लेलगुड़ा की एक झील में फेंक दिया. पुलिस ने गुरुवार को इसकी सूचना दी. 

पुलिस के अनुसार यह घटना मीरपेट पुलिस थाना क्षेत्र की है. यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पति गुरुमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान पुट्टावेंकटा माधवी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 35 वर्ष थी. 

रिपोर्ट के अनुसार माधवी और गुरुमूर्ति पिछले 5 सालों से अपने दो बच्चों के साथ जिल्लेलगुड़ा में रह रहे थे. 

पति ने कबूल किया गुनाह और बताई पूरी कहानी

पूछतांछ के दौरान जिल्लेलगुड़ा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मीरपेट थाने के इंस्पेक्टर नागाराजू ने कहा, "पति इस समय कस्टडी में है. उसने दावा किया है कि उसने अपनी पति के शव को उबालकर उसका पाउडर बनाकर झील में फेंक दिया था. उसके दावा को सत्यापित किया जा रहा है."

उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से दंपति एक दूसरे के साथ रह रहे थे. वह आंध्र प्रदेश के पक्राशम जिले के रहने वाले हैं. पति आर्मी से रिटायर्ड है.  वह कंचनबाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. 

16 जनवरी को गायब हुई थी माधवी

माधवी की मां उप्पला सुब्बम्मा ने 18 जनवरी को अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट लिखाई थी. उन्होंने बताया था कि 16 जनवरी की सुबह 8 बजे माधवी की उसके पति से लड़ाई हुई थी. झगड़े से परेशान होकर माधवी  ने बिनाकिसी को बताया र छोड़ दिया था और वह दोबारा घर नहीं लौटी. पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने उसे खोजा लेकिन वह नहीं मिली. 

पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि जब उसकी पत्नी ने अपने पैतृक घर नांदयाल जाने के लिए उकसाया तो उसने उसे मार डाला. पुलिस अभी पति के दावों की पुष्टी करने के लिए जांच कर रही है. फिलहाल अभी माधवी की डेड बॉडी नहीं मिली है.