menu-icon
India Daily

पति की किडनी हुई फेल तो 14 दिन की बेटी को बाल्टी में डुबाकर मार डाला, बेटे को छोड़ा, पूरी बात जानकर कहेंगे 'हे राम'

हैदराबाद के मैलारदेवपल्ली में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे 'हे राम'. जी हां एक महिला ने अपने पति की किडनी फेल होने पर आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
hyderabad crime
Courtesy: social media

Hyderabad News: हैदराबाद के मैलारदेवपल्ली में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे 'हे राम'. जी हां एक महिला ने अपने पति की किडनी फेल होने पर आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के अनुसार हैदराबाद के मैलारदेवपल्ली में एक महिला ने अपनी दो हफ्ते की बच्ची को पानी की बाल्टी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी.

मासूम को उतारा मौत के घाट

इस महिला का नाम आरोग्य विजया है, जो तमिलनाडु की रहने वाली है. जो तेलंगाना के कटेदन औद्योगिक क्षेत्र में रसोई में काम कर रही थी. विजया कथित तौर पर परेशान थी कि वह नवजात शिशु की देखभाल नहीं कर पाएगी, क्योंकि उसके पास पहले से ही एक साल का बेटा था और उसके पति की किडनी फेल हो चुकी थी.

पति हुआ बीमार तो महिला ने उठाया ऐसा कदम

25 मार्च को विजया ने दावा किया कि वह नहा रही थी और जब वह वापस लौटी तो उसकी बच्ची गायब थी. उसने बताया कि उसने बच्ची को ढूंढा और उसे फिर अपनी मासूम बच्ची पानी की बाल्टी में मिली. इसके बाद उसने अपने पति मुदलाई मणि को फोन किया और कहा कि किसी ने उनकी बच्ची को डुबोकर मार दिया है. 

आर्थिक तंगी से परेशान थी आरोपी मां

मुदलाई मणि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने इस बात को स्वीकार कर लिया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान थी और उसे इस बात का डर था कि अगर आगे चलकर उसके पति की मौत हो जाती है तो वह अपनी बेटी की शादी और उसका खर्चा कैसे कर पाएगी. इस डर की वजह से ही उसने खुद की बच्ची को मौते के घाट उतार दिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को महिला को अरेस्ट कर लिया हौ और उसे रिमांड पर भेज दिया है. इस वारदात को सुनने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है और सोच रहा है कि कैसे कोई अपने बच्चों के लिए इतना खतरनाक कदम उठा सकता है.