menu-icon
India Daily

ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में योगी के मंत्री ने प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी कार, अखिलेश यादव ने कुछ इस अंदाज में ले ली चुटकी

UP Politics: योगी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार घुसाने को लेकर विवादों में आ गए हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में योगी के मंत्री ने प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी कार, अखिलेश यादव ने कुछ इस अंदाज में ले ली चुटकी

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले यूपी के काबीना मंत्री धर्मपाल सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए है. योगी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार घुसाने को लेकर विवादों में आ गए हैं. दरअसल पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह अपने गंतव्य पर जाने के लिए स्टेशन पंहुचे हुए थे. इसी दौरान लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल आ चुकी थी. ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन छूटने का डर था. ट्रेन छूटने के डर से उन्होंने अपनी कार सीधे प्लेटफॉर्म के अंदर घुसा दी.

जिसका वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके योगी सरकार के मंत्री के मजे लिए है. अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये तंज कसते हुए कहा कि "अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे…"

यह भी पढ़ें:  OTT पर रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा', जानें कब और कहां देख सकते हैं कार्तिक-कियारा की ये फिल्म

दरअसल यह घटना अपने आप में अनोखा है. हुआ कुछ यूं कि मंत्री धर्मपाल सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन छूट न न जाए इसके लिए उन्होंने अपनी कार को स्टेशन पर दिव्यांग के लिए बने एस्केलेटर तक पहुंचा दी. जिसके बाद वहां मौजूद यात्री भी हैरान रह गए. एस्कलेटर से कार के उतरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह- तरह की प्रतिकियाएं देखने को मिल रही है.

विवाद बढ़ते देख योगी सरकार के पशुधन मंत्री की तरफ से सफाई भी सामने आ गयी. उन्होंने कहा कि देर होने और बारिश की वजह तक कार को प्लेटफार्म के एस्केलटर तक ले जाया गया था. वहीं पुलिस महकमे के अधिकारियों का कहना है कि मंत्री जी की गाड़ी को दिव्यांगों के लिए बने रैंप से ऊपर तक जाने की इजाजत दी गई थी.

यह भी पढ़ें: चंद्रयान 3 को लेकर ये क्या कह गए ओपी राजभर, सोशल मीडिया पर लोग लेने लगे मजे