menu-icon
India Daily

'Humans of Bombay' की CEO करिश्मा मेहता ने 32 साल की उम्र में फ्रीज कराए अपने एग, इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें

जैसे ही करिश्मा ने अपनी यह बात सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्हें ढेरों प्रतिक्रियाएं मिलीं.  कई लोगों ने उनके इस फैसले की सराहना की और इसे अपनी प्रजनन Choices पर नियंत्रण रखने का एक सशक्त कदम बताया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Humans of Bombay CEO Karishma Mehta froze her eggs at the age of 32

'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' की CEO करिश्मा मेहता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जनवरी महीने की कुछ तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक निजी बात भी सार्वजनिक की, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा.  मेहता ने बताया कि उन्होंने 32 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज कराए हैं.

करिश्मा ने क्यों फ्रीज कराए अपने एग

एग फ्रीजिंग, जिसे ओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन भी कहा जाता है, एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें महिलाओं के अंडों को निकाला जाता है, उन्हें फ्रीज किया जाता है और भविष्य में इस्तेमाल के लिए स्टोर किया जाता है. यह महिलाओं को अपनी प्रजनन क्षमता को संरक्षित करने और बाद में मातृत्व की योजना बनाने की अनुमति देता है.  करिश्मा मेहता का यह कदम कई महिलाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है.

सोशल मीडिया पर मिली सराहना

जैसे ही करिश्मा ने अपनी यह बात सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्हें ढेरों प्रतिक्रियाएं मिलीं.  कई लोगों ने उनके इस फैसले की सराहना की और इसे अपनी प्रजनन Choices पर नियंत्रण रखने का एक सशक्त कदम बताया. उनकी पोस्ट ने एग फ्रीजिंग जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत को बढ़ावा दिया है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

करिश्मा मेहता की इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी जिंदगी के कुछ खास पल भी देखने को मिले.  इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने इस महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में भी जानकारी दी.  उनका यह पोस्ट न सिर्फ उनकी निजी जिंदगी की झलक पेश करता है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और भविष्य की प्लानिंग के बारे में एक अहम संदेश भी देता है.