menu-icon
India Daily

मणिपुर में मानवता शर्मसार: हिंसा के बीच 9 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, दुष्कर्म की आशंका

Manipur Crime: मणिपुर में दो समुदायों के बीच लड़ाई में एक दर्दनाक घटना हुई है. 9 साल की एक बच्ची का शव संदिग्ध हालत में मिला है, जिससे दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने 15 संदिग्धों को पकड़ा है और मामले की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Manipur Crime
Courtesy: Social Media

Manipur Crime: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के एक राहत शिविर में 9 वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यौन उत्पीड़न की आशंका जताई जा रही है. यह जिला कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जारी जातीय संघर्ष के कारण पहले से ही संवेदनशील बना हुआ है.

पुलिस के अनुसार, बच्ची गुरुवार शाम से लापता थी. जब वह देर तक नहीं मिली, तो उसके परिवार और शिविर में रह रहे अन्य लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. आधी रात के करीब बच्ची का शव बरामद हुआ, जिसके गले में रस्सी का फंदा पड़ा था और नितंबों पर खून के धब्बे थे. परिवार ने दावा किया कि ये संकेत यौन शोषण की ओर इशारा करते हैं. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी.

हत्या और यौन उत्पीड़न की जांच जारी

घटना को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, ''हां, यह हत्या का मामला हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद ही होगी.'' इस मामले में पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और बलात्कार की संभावना को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

15 लोग हिरासत में, कोई गिरफ्तारी नहीं

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

न्याय की मांग तेज, पुलिस पर दबाव

हालांकि, घटना के बाद नागरिक समाज संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की और पुलिस से गहन जांच कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.