menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या एयरपोर्ट से कैसे पहुंचे राम मंदिर, जानें रेलवे स्टेशन का भी पूरा रास्ता

Ayodhya Ke Ram: राम मंदिर तक पहुंचने के लिए आपके पास हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से कई विकल्प उपलब्ध हैं, ये इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप सुविधा, बजट और यात्रा के समय के हिसाब से क्या पसंद करते हैं.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Ayodhya Ke Ram

हाइलाइट्स

  • एयरपोर्ट से कैसे पहुंचे राम मंदिर?
  • रेलवे स्टेशन से कैसे पहुंचे राम मंदिर?

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश भर से हजारों भक्त पहुंचने की तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी राम मंदिर पहुंचने की तैयारियां कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. राम मंदिर तक पहुंचने के लिए आपके पास हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से कई विकल्प उपलब्ध हैं, ये इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप सुविधा, बजट और यात्रा के समय के हिसाब से क्या पसंद करते हैं:

एयरपोर्ट से राम मंदिर कैसे पहुंचे

अयोध्या में हाल ही में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला गया है, जो शहर के केंद्र से लगभग 7 किलोमीटर दूर है. इस हवाई अड्डे पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और कोलकाता सहित प्रमुख शहरों से सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं. 

हवाई अड्डे से राम मंदिर तक पहुंचने के लिए आप:

टैक्सी: हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही आपको प्रीपेड टैक्सी काउंटर मिल जाएगा. यहां से आप राम मंदिर तक जाने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं. किराया लगभग 80 से 100 रुपये तक हो सकता है.

ऑटो रिक्शा: हवाई अड्डे के बाहर ऑटो रिक्शा भी आसानी से मिल जाते हैं. हालांकि, टैक्सी की तुलना में ऑटो रिक्शा में मोलभाव करना पड़ सकता है.

ई-रिक्शा: अयोध्या में इलेक्ट्रिक रिक्शा भी एक लोकप्रिय विकल्प है. ये पर्यावरण के अनुकूल हैं और किराया भी कम होता है. आप हवाई अड्डे के गेट पर ही ई-रिक्शा पा सकते हैं.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से कैसे पहुंचे राम मंदिर

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन शहर के केंद्र में स्थित है और भारत के कई प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी और कानपुर से सीधी ट्रेनें अयोध्या तक जाती हैं.

रेलवे स्टेशन से राम मंदिर तक पहुंचने के लिए आप:

पैदल: रेलवे स्टेशन से राम मंदिर केवल 1 किलोमीटर की दूरी पर है. यदि आप हल्का सामान ले जा रहे हैं और मौसम सुहावना है, तो आप पैदल भी जा सकते हैं.

ई-रिक्शा: रेलवे स्टेशन के बाहर से ही आपको ई-रिक्शा मिल जाएंगे. ये किफायती और सुविधाजनक विकल्प हैं.

रिक्शा/ऑटो: स्टेशन के बाहर रिक्शा और ऑटो भी आसानी से मिल जाते हैं. हालांकि, इनमें किराया थोड़ा अधिक हो सकता है.

इसके अतिरिक्त, अयोध्या में सिटी बस सेवा भी उपलब्ध है. आप रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे से बस लेकर राम मंदिर के पास स्थित लता मंगेशकर चौराहे तक जा सकते हैं, और वहां से ऑटो या रिक्शा लेकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं.