menu-icon
India Daily

NEET UG Result: NTA की वेबसाइट पर पब्लिश हो गया पूरा रिजल्ट, जानिए कैसे देख पाएंगे

NEET UG Case: सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिए थे कि वह नीट-यूजी 2024 परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स के मार्क्स अपनी वेबसाइट पर जारी करे. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये नंबर सेंटर और शहर के मुताबिक, जारी किए जाएं. कोर्ट के आदेशानुसार आज दोपहर तक ये  नंबर जारी किए जाने हैं जिसमें बच्चो की पहचान छिपाई  जाएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
NEET UG 2024
Courtesy: Social Media

मेडिकल कॉलेजो में एडमिशन के लिए कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा NEET-UG केस पर अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को निर्देश दिए थे कि वह प्रवेश परीक्षा देने वाले बच्चों के मार्क्स अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करे. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि इसमें बच्चों की पहचान गोपनीय रखी जाए लेकिन रिजल्ट को जिले और सेंटर के हिसाब से जारी किया जाए. एनटीए ने शुरुआत में इसका विरोध भी किया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, यह रिजल्ट आज दोपहर तक जारी किया जाना है. इससे यह साफ हो जाएगा कि किस सेंटर पर कितने बच्चों को कितने नंबर मिले.

इससे पहले पेपर लीक का दावा कर रहे अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि पेपर व्यापक स्तर पर लीक हुआ था. एनटीए ने इसका विरोध किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि पटना और हजारीबाग में पेपर लीक हुआ यह तो स्पष्ट है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह पता लगाने की जरूरत है कि उतने समय में पेपर कहां-कहां तक फैला. बता दें कि लगभग 40 याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि नीट यूजी के पेपर को रद्द कर दिया जाए.

ग्रेस मार्क्स वालों को फिर से देनी पड़ी थी परीक्षा

बता दें कि जिन 1563 बच्चों को नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनके ग्रेस मार्क्स सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही इनकी परीक्षा दोबारा कराई गई थी. उसके रिजल्ट भी जारी हो चुके हैं लेकिन काउंसलिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. इस बीच पेपर लीक के मामले में सीबीआई की जांच जारी है और अभी तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पेपर किस स्तर पर लीक हुआ था.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिजल्ट NTA की वेबसाइट पर अपलोड होना है
  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in
  • रिजल्ट देखने के लिए आपको इसी वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके अलावा neet.ntaonline.in पर भी जा सकते हैं
  • नाम गोपनीय रखने की शर्त है तो रोल नंबर भी छिपाया जा सकता है
  • इस रिजल्ट से सेंटर के हिसाब से मिले नंबरों के बारे में पता चलेगा