Maharashtra Assembly Elections: इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां बेसब्री से महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख का ऐलान होने का इंतजार कर रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय को लेकर हिंट दिया है. रविवार को एकनाथ शिंदे ने कहा कि नवंबर के दूसरे हफ्ते में महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं.
मुंबई स्थित अपने घर वर्षा में पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत में सीएम शिंदे ने कहा, 'नवंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं. दो चरण में चुनाव बेहतर होगा. महायुती के सहयोगियों के बीच योग्यता और अच्छे स्ट्राइक रेट के आधार पर सीटों का बंटवारा होगा.'
8-10 दिनों में सीटों का बंटवारा होगा फाइनल
एकनाथ शिंदे ने कहा कि आने वाले 8-10 दिनों में महायुति के सहयोगियों बीजेपी और एनसीपी के बीज सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला किया जाएगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी 150-160 सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर दे रही है. अगर ऐसा होता है तो एनसीपी और शिवसेना के पास केवल 128-138 सीटें बचेंगी. शिंदे ने विश्वास जताया कि महिलाएं चाहती हैं कि महाराष्ट्र में फिर से उनकी सरकार सत्ता में आए.
शिंदे ने कहा, 'हमने राज्य में विकास के काम किये हैं जनहित की योजनाएं लाई हैं. स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत हमने 1.5 लाख युवाओं को नौकरियां दी हैं जिससे उन्हें 6 हजार से 10 हजार के बीच स्टाइपेंड मिलेगा. हमारा उद्देश्य 10 लाख से ज्यादा युवाओं को कवर करना है.'
लोकसभा चुनाव में लगा था तगड़ा झटका
गौरतलब है कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुति सरकार को तगड़ा झटका लगा था. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीट घटकर 9 रह गई थीं जबकि शिंदे की शिवसेना केवल 7 सीटों पर जीत सकी थी वहीं, अजित पवार की एनसीपी केवल एक सीट पर जीत पाई थी.