प्राइवेट-सरकारी हॉस्पिटल में फ्री इलाज, 'संजीवनी' लाकर केजरीवाल ने बीजेपी को बिना लड़े हरा दिया दिल्ली विधानसभा चुनाव!
दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ऐसी चाल चल दी है, जिसका विपक्ष के पास शायद की कोई तोड़ हो. केजरीवाल ने एक ऐसा चुनावी वादा किया है जो विधानसभा चुनाव में आपकी प्रचंड जीत की इबारत लिख सकता है.
दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ऐसी चाल चल दी है, जिसका विपक्ष के पास शायद की कोई तोड़ हो. केजरीवाल ने एक ऐसा चुनावी वादा किया है जो विधानसभा चुनाव में आपकी प्रचंड जीत की इबारत लिख सकता है.
गेम चेंजर साबित होगी संजीवनी योजना
बुधवार को केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत राज्य के 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त इलाज किया जाएगा. मजे की बात ये है कि इस योजना के तहत इलाज कराने की लागत की कोई अपर लिमिट तय नहीं की गई है, जबकि केंद्र सरकारी की आयुष्मान भारत योजना के तहत आप केवल 5 लाख रुपए तक का इलाज ही मुफ्त करा सकते हैं. ऐसे में यह योजना अरविंद केजरीवाल की जीत में मील का पत्थर साबित हो सकती है.
विस्तार से समझें योजना के लाभ
- इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को दिल्ली के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त इलाज मिलेगा.
- फ्री इलाज की कोई लिमिट तय नहीं की गई है, यानी इलाज का खर्च कितना भी आए सारा पैसा सरकार देगी.
- योजना गरीब अमीर के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती. यानी प्रदेश के 60 साल की उम्र से अधिक के सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण एक-दो दिन में ही शुरू हो जाएगा.
- आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. यानी लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी.
- पंजीकरण के बाद पात्र लोगों को कार्ड दिया जाएगा.
- आप सरकार से चुनाव जीतने के साथ ही यह योजना दिल्ली में लागू हो जाएगी.