menu-icon
India Daily

रेमल ने किन राज्यों में मचाई कितनी तबाही? मंजर देख कांप जाएगी रूह

साइक्लोन रेमल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सड़कों पर पेड़ उखड़कर गिरे हुए हैं तो कही भारी बारिश के कारण जलजमाव हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cyclone Remal
Courtesy: Social Media

साइक्लोन रेमल का बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाके में लैंडफॉल हुआ. तूफान की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. साथ ही तेज बारिश हुई. तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी तबाही हुई है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. बिजली के खंभी भी उखड़ गए. कोलकाता के बीबी बागान इलाके में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सुंदरवन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

साइक्लोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो बांग्लादेश के चट्टोग्राम का बताया जा रहा है. इसमें समंदर के ऊपर पानी का डरावना फॉर्मेशन नजर आ रहा है. 


कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें शहर के अलीपुर इलाके में उखड़े पेड़ों को हटाने का काम जारी रख रही हैं. 

 रेस्क्यू में तैनात म्यूनिसिपल की टीम, पुलिस की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, NDRF की टीम ने तत्काल पेड़ों को काटा और रास्ता साफ किया. कोलकाता से सटे निचले इलाकों में सड़कें और घर में पानी भर गया है.

साइक्लोन अब पूर्वोत्तर राज्यों की तरफ बढ़ गया है. इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसका ज्यादा असर बांग्लादेश में ज्यादा देखने को मिला. बांग्लादेश पर रेमल तूफान की वजह से कितना बड़ा संकट आया , इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बांग्लादेश में तटीय इलाके से 8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. 

कोलकाता में बारिश जारी है. राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने सतर्क रहने और SOP के पालन की अपील की है. आज दोपहर तक पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली में भारी बारिश जारी की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान, नादिया में भारी से बहुत भारी और झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.