साइक्लोन रेमल का बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाके में लैंडफॉल हुआ. तूफान की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. साथ ही तेज बारिश हुई. तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी तबाही हुई है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. बिजली के खंभी भी उखड़ गए. कोलकाता के बीबी बागान इलाके में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सुंदरवन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
साइक्लोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो बांग्लादेश के चट्टोग्राम का बताया जा रहा है. इसमें समंदर के ऊपर पानी का डरावना फॉर्मेशन नजर आ रहा है.
চট্টগ্রামের উপকূল থেকে ঘূর্ণিঝর রিমালের এক্সক্লুসিভ ফুটেজ#Bangladesh #Chattogram #CycloneRemal pic.twitter.com/mpCvkKUmUS
— The Daily Star (@dailystarnews) May 26, 2024
कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें शहर के अलीपुर इलाके में उखड़े पेड़ों को हटाने का काम जारी रख रही हैं.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Roads being cleared after trees uprooted amid the heavy downpour and strong winds, in Alipur#CycloneRemal pic.twitter.com/Q2AQw5tNij
— ANI (@ANI) May 26, 2024
रेस्क्यू में तैनात म्यूनिसिपल की टीम, पुलिस की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, NDRF की टीम ने तत्काल पेड़ों को काटा और रास्ता साफ किया. कोलकाता से सटे निचले इलाकों में सड़कें और घर में पानी भर गया है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Roads being cleared after trees uprooted amid the heavy downpour and strong winds, in Alipur#CycloneRemal pic.twitter.com/Q2AQw5tNij
— ANI (@ANI) May 26, 2024
Update #CycloneRemal
— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) May 27, 2024
NDRF is closely monitoring the post landfall situation in West Bengal. 14 Rescue Teams deployed across the State now actively engaged in restoration work with local agencies. @PMOIndia@HMOIndia @BhallaAjay26 @PIBKolkata@PIBHomeAffairs @PIB_India @ANI pic.twitter.com/ZiPF66H2jr
साइक्लोन अब पूर्वोत्तर राज्यों की तरफ बढ़ गया है. इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसका ज्यादा असर बांग्लादेश में ज्यादा देखने को मिला. बांग्लादेश पर रेमल तूफान की वजह से कितना बड़ा संकट आया , इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बांग्लादेश में तटीय इलाके से 8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.
#WATCH दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: सुंदरबन में चक्रवात 'रेमल' के टकराने के बाद कई पेड़ उखड़ गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
चक्रवात 'रेमल' के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं। pic.twitter.com/fxktokGWWP
कोलकाता में बारिश जारी है. राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने सतर्क रहने और SOP के पालन की अपील की है. आज दोपहर तक पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली में भारी बारिश जारी की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान, नादिया में भारी से बहुत भारी और झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.