इस बार मोदी कैबिनेट में क्या है खास? कितनी महिलाओं को बनाया गया मंत्री

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी समेत सभी 72 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जायेगा फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है.

Imran Khan claims
social media

Modi Cabinet: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. जिन 72 सांसदों को मंत्री बनाया गया है उनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 को राज्य मंत्री शामिल हैं. नई सरकार बनने के साथ पीएम मोदी ने भी इतिहास रचा. पंडित नेहरू के बाद वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले देश के दूसरे नेता बने. जवाहरलाल नेहरू साल 1952, 1957 और 1962 में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे.

मोदी कैबिनेट में 7 महिलाएं भी शामिल
महिलाओं के हक की बात करने वाले पीएम मोदी की कैबिनेट में इस बार 7 महिलाओं को शामिल किया गया है. इनमें पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अन्नपूर्णा देवी, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर और निमुबेन बम्भानिय शामिल हैं. हालांकि इनमें कौनसा विभाग दिया जाएगा यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. 

इस बार मोदी कैबिनेट में क्या है खास
मंत्री पद बांटते समय तमाम जातियों को साधने की कोशिश की गई है. मोदी कैबिनेट में 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी और 5 अल्पसंख्यक सांसदों को शामिल किया गया है. इनमें से 39 सांसद ऐसे हैं जो पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 43 मंत्री 3 या इससे ज्यादा बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वहीं 34 मंत्री विधानसभाओं में चुने जा चुके हैं.

देश के 20वें प्रधानमंत्री बने मोदी

इसी के साथ नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के 20वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी साल 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. इससे पहले वह लगातार 15 सालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. मोदी ऐसे नेता हैं जो अपने पूरे राजनीतिक करियर में अजेय रहे है. उन्होंने जब जब चुनाव लड़ा जीत हासिल की.

India Daily