नई दिल्ली: किसी भी देश की सुरक्षा के लिए उसकी सैन्य ताकत बहुत अहम होती है और उसे मजबूत बनाने के लिए उस देश का रिसर्च विभाग आये दिन कुछ नए-नए प्रयोग कर जखीरे में जोड़ने की कोशिश करता रहता है. ऐसे में अगर दुश्मन देश को उन नये प्रयोगों और हथियारों की खबर पहले ही मिल जाये तो ये उस देश के लिए घातक भी साबित हो सकता है. इसी वजह से देश की सुरक्षा से जुड़ी हर सूचना बेहद गोपनीय होती है.
हनीट्रैप में फंसा लेते हैं गोपनीय जानकारी
हालांकि दुश्मन देश इन सूचनाओं को हासिल करने के लिए अक्सर कुछ नए-नए तरीके ढूंढते हैं जिसमें घुसपैठ, जासूसी कराना और हनीट्रैप सबसे पुराना है. हनीट्रैप का मतलब होता है कि सामने वाले को प्यार-मुहब्बत या फिर हुस्न के झांसे में फंसाकर उससे वो अहम जानकारियां हासिल करना जिससे उस देश की सुरक्षा में सेंध लगाई जा सके.
कुरुलकर ने भारतीय हथियारों को लेकर साझा की गुप्त जानकारी
हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें डीआरडीओ के वैज्ञानिक DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर हनीट्रैप का शिकार हो गये थे. DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर को हनीट्रैप में फंसाने का काम पाकिस्तानी जासूस झरदास गुप्ता नाम से की गई और इस दौरान उन्होंने व्हाट्सएप चैट पर भारतीय सेना में शामिल होने वाले हथियार रुस्तम (मानवरहित हवाई विमान), सैम (जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल) और ब्रम्होस के बारे में सेंसिटिव जानकारी साझा की.
डीआरडीओ सांइटिस्ट इस समय पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन अपनी रोजमर्रा की बातचीत में उन्होंने पाकिस्तानी जासूस के सामने न सिर्फ दिल की फाइलें खोली बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ी उन अहम जानकारियों को भी साझा कर दिया जो कि आगे चलकर परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
सैम, ब्रम्होस और रुस्तम की डीटेल की लीक
आइये आपको बताते हैं कि प्रदीप DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर और पाकिस्तानी जासूस के बीच व्हाट्सएप पर किस हथियार को लेकर क्या-क्या बातचीत हुई
पाकिस्तानी जासूस जारा और साइंटिस्ट के बीच रुस्तम (एक मानवरहित हवाई वाहन) को लेकर हुई चैट
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा: रुस्तम को प्रोटोकॉल मिल गया
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर: यह पहले से तय होता है
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा: आपने कितने रुस्तम बनाए हैं (एसआईसी), मुझे लगता है कि एक का लिया होगा, ज्यादा स्ट्रगल तो नहीं करना पड़ा होगा (एसआईसी)
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर: नहीं, हमने कई दर्जनों टेस्ट किए
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- तब तो हम कह सकते हैं कि हैदराबाद में परीक्षण सफल हुआ.
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर - नहीं टेस्ट वहां (स्थान साझा नहीं किया जा सकता) हुआ था, मैंने हैदराबाद से इसकी निगरानी की और जो भी रिजल्ट आये उसको सामूहिक रूप से एनलाइज कर इसे सफल घोषित किया.
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- मुझे लगता है कि आपका टेस्ट सफल रहा और रुस्तम 2?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर- अरे, ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है और काम जारी है.
सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) के बारे में बातचीत
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- (फोटो) बेब मैंने अभी इसे देखा, क्या आप इस पर काम कर रहे हैं?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर - हां, मैं एसएएम पर भी काम करता हूं
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- कब तक पूरा होगा बेब?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर - अगले कुछ हफ्तों में।
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- आर्मी को दोगे या एयरफोर्स को?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर - सेना और वायु सेना दोनों
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- तो टेस्टिंग और ट्रायल पूरे हो गए?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर- कल की रात जबरदस्त थी
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- आप सफल हो गए?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर- हां,
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा के साथ भारत निर्मित ड्रोन का लिंक साझा करता है
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- वॉव, नया प्रोजेक्ट है?
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- (इमेज) बेब मैंने ये देखा, क्या तुम इस पर काम कर रही हो?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर- नहीं, टेस्टिंग देखो और फिर मीटिंग (एसआईसी)
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- किस बात की टेस्टिंग? आपने जो लिंक भेजा है उसकी?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर- कुछ सिस्टम. कुछ अलग
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- आप मुझे दिखाएंगे कि आपके ड्रोन की पिक्चर क्वालिटी कितनी है? मैं देखना चाहती हूं, मेरा मतलब है कि ये आम तस्वीरों से काफी अलग होती है? (एसआईसी)
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर- हां
ब्रह्मोस के बारे में बातचीत
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- ब्रह्मोस भी तो आपका आविष्कार था बेब? ये तो खतरनाक है
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर - मेरे पास कुछ प्रारंभिक डिज़ाइन रिपोर्ट हैं (ब्रह्मोस की कुछ संवेदनशील जानकारी प्रकाशित नहीं की जा सकती)
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- बेबीईईई
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- ये एयर लॉन्च वर्जन है ना, जिसके बारे में हमने पहले भी बात की है?
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर - हाँ (विशिष्ट विवरण)
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- अब तक कितने एयरक्राफ्ट को इसके साथ मॉडिफाई किया गया है बेब? मुझे लगता है कि ये बहुत ज्यादा नंबर में होगा?
पाकिस्तानी जासूस ज़ारा- बेबी, तुमने मेरा मैसेज इग्नोर कर दिया
DRDO वैज्ञानिक कुरुलकर - बेबी, मैं उस रिपोर्ट को तुम्हे व्हाट्स एप या मेल पर नहीं भेज सकता क्योंकि बहुत ही क्लासिफाइड है, मैं इसकी जानकारी अपने पास रखूंगा और जब तुम यहां आओगी तब तुम्हें दिखा दूंगा.
इसे भी पढ़ें: DELHI ORDINANCE: केंद्र के अध्यादेश पर आप के साथ आई कांग्रेस, क्या विपक्षी एकता में अब शामिल होंगे केजरीवाल