menu-icon
India Daily

बाइक चोर कैसे बन गया बिश्नोई गैंग का शूटर? सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले की कहानी

Firing at Salman Khan Home: सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में कथित तौर पर शामिल संदिग्ध पर पहले से डकैती, स्नैचिंग और हथियार के मामले में केस दर्ज हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Firing at Salman Khan Home:

Firing at Salman Khan Home: बॉलीवुड के दंबग खान के घर पर बाइक सावर दो बदमाशों ने फायरिंग की. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी. मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई और दोनो संदिग्धों को पकड़ लिया गया. गोलीबारी में शामिल एक संदिग्ध दिल्ली के तिहाड़ जेल की भी हवा खा चुका है.
 

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा विशाल उर्फ कालू मोटरसाइकिल पर सवार उन दो संदिग्धों में से एक है जिसने रविवार तड़के बांद्रा इलाके में सलमान खान के आवास पर पांच राउंड फायरिंग की थी. वह 2020 में मोटारसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट में सलमान खान के घर पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली. फिलहाल लॉरेंस गुजरात की जेल में है. 

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा एक शूटर विशाल कथित तौर पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था और उसने अपने दो साथियों के साथ कथित तौर पर 2 मार्च को गुड़गांव स्थित सट्टेबाज सचिन की हत्या कर दी थी. सचिन को रोहतक में गोली मार दी गई थी. 

कौन है विशाल

स्कूल ड्रॉपआउट विशाल गुड़गांव के महावीर पुरा के मूल निवासी है. एक अधिकारी ने विशाल के आपराधिक डोजियर का हवाला देते हुए कहा कि स्कूल छोड़ने के बाद उसने एक मजदूर के रूप में काम करना शुरू किया जहां कुछ स्थानीय अपराधियों से उसकी दोस्ती भी हो गई. 9 नवंबर, 2020 को, उसने कथित तौर पर गुड़गांव से एक मोटरसाइकिल चुराई, लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान उसे उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर में दिल्ली पुलिस के गश्ती दल ने पकड़ लिया. 

तिहाड़ जेल में अपरिधियों से की सांठगांठ

उनके आपराधिक डोजियर के अनुसार, चोरी के पहले मामले के बाद 2023 में बवाना पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ डकैती, स्नैचिंग और हथियार के तीन मामले दर्ज किए गए थे. तिहाड़ जेल में उसकी मुलाकात गोदारा के कुछ साथियों से हुई और उसने उनके गिरोह में शामिल होने का फैसला किया.

दाऊद इब्राहिम के खिलाफ है लॉरेंस बिश्नोई?

पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया था कि वह डी-कंपनी और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ हैं. अधिकारी ने कहा कि उसने दावा किया कि उसका जेल में बंद कुछ गैंगस्टरों के साथ करीबी संबंध है जो दाऊद के खिलाफ काम कर रहे हैं और आने वाले महीनों में वह उसके खिलाफ भी काम करना शुरू कर देगा.