menu-icon
India Daily

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की सुसाइड ने कैसे लिया राजनीतिक रंग? कैसे बना पॉलिटिकल मुद्दा

ये दोनों घटनाएं कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के दौरान हुईं और इसने मीडिया का काफी ध्यान आकर्षित किया. कई बीजेपी नेताओं, विशेष रूप से पूर्व सीएम और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे, जो अब मंत्री हैं, उन्होंने दावा किया कि दोनों मामले जुड़े हुए हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच में क्लोजर रिपोर्ट एक राजनीतिक मुद्दे से जुड़ी हुई. जिसने महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों के बीच एक गतिरोध पैदा कर दिया था.इस बीच सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं निकला, हालांकि, अभिनेता की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से जुड़ा मामला अभी भी खुला है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, जिन्हें एसएसआर (34) के नाम से जाना जाता है, उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था, जिन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016), केदारनाथ (2018), और छिछोरे (2019) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था, 14 जून, 2020 को बांद्रा में मोंट ब्लांक बिल्डिंग में अपने किराए के डुप्लेक्स फ्लैट में मृत पाए गए थे, जहां उन्हें छत के पंखे से लटका पाया गया था. आत्महत्या करने वाले सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह और चार बहनें नीतू सिंह उर्फ ​​रानी, ​​मीतू सिंह, प्रियंका सिंह और श्वेता सिंह कीर्ति हैं.

जानिए कौन थी दिशा सालियान?

वहीं, दिशा (28), जो एक सेलिब्रिटी और टैलेंट मैनेजर थीं, उसने कथित तौर पर सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले 8 जून, 2020 की रात को मुंबई के सुदूर पश्चिमी उपनगर मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बिल्डिंग की 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा के पिता सतीश सालियान और मां वसंती सालियान हैं. ये दोनों घटनाएं कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के दौरान हुई. इसने मीडिया का काफी ध्यान खींचा.

कई बीजेपी नेताओं ने शिवसेना (UBT) पर लगाए थे गंभीर आरोप

कई भाजपा नेताओं और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे, जो अब मंत्री हैं. उन्होंने दावा किया कि दोनों मामले जुड़े हैं. नवंबर 2019 में, भाजपा और शिवसेना के बीच 30 साल का गठबंधन टूट गया और उद्धव ठाकरे महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का नेतृत्व करते हुए सीएम बने. इधर, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन ने सुशांत मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की. हालांकि, बिहार सरकार द्वारा विस्तृत जांच की बढ़ती मांग और अनुरोध के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई द्वारा जांच का आदेश दिया.

दिशा सालियान की मौत पर बॉम्बे HC इस हफ्ते करेगा सुनवाई

इसके बाद 19 अगस्त, 2020 को सीबीआई ने औपचारिक से मामले को अपने हाथ में ले लिया और फिर ईडी और एनसीबी भी इस जांच में शामिल हो गए थे. जहां तक ​​दिशा के मामले की बात है तो इसकी जांच मुंबई पुलिस ने की थी, जिसने इसे दुर्घटना बताया था. हालांकि, 2022 में सरकार बदलने के बाद एसआईटी का गठन किया गया. अब दिशा के पिता ने जांच की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई इस हफ्ते कर सकता है.