नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समजवादी पार्टी जोर-शोर से चुनाव लड़ती हुई नजर आ रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पन्ना जिल में सपा प्रत्याशी महेन्द्र के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव पत्रकारों के सवालों पर भड़के हुए नजर आए. अखिलेश यादव गुस्से से इतने लाल थे कि उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार को BJP का एजेंट करार दे दिया.
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल पूछा कि आप पर आरोप लगा था कि अखिलेश यादव टोंटी चोर हैं. फिर क्या था? अखिलेश यादव तमतमा उठे और पत्रकार से पूछा कि किसने कहा था? फिर पत्रकार ने जवाब में कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ने. इसके बाद अखिलेश ने पत्रकार से कहा कि ऐसे मत बोलो, पत्रकार मैं तुम्हें कुछ बोलूं…तुम पत्रकार नहीं हो. तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा.. बीजेपी के एजेंट नहीं होते तो इतना महंगा रे-बैन का नकली चश्मा न लगाए होते. तुम तुम्हारा नाम क्या है? इस पत्रकार की फोटो खींचो...'
अखिलेश यादव की ओर से नाम पूछे जाने के सवाल पर पत्रकार ने जवाब देते हुए कहा "मेरा नाम नूर काजी है. इसपर अखिलेश ने कहा, 'मुस्लिम हो आप. क्या मुसलमानों की ऐसी भाषा होती है? तुम तो बिके हुए हो. तुम यहां आगे से मत आना बेटा. पता नहीं तुम पत्रकार हो भी या नहीं. तुम इतना झूठ मत बोलो. इस तरह के आदमी पत्रकारिता करेंगे. बिके हुए लोग हैं ये, बिके हुए लोगों को मत बुलाया करो. जब मैंने सीएम आवास छोड़ा था तो बीजेपी ने इसे धुलवाया था."
During election campaign for Samajwadi party in Madhya Pradesh, party chief Akhilesh Yadav responds with "BJP agent", "bika hua" to a journalist who claimed UP CM Yogi Adityanath called him "Tonti chor". pic.twitter.com/Rer03Lxkp8
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 9, 2023
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में ईदगाह कमेटी की याचिका पर सुनवाई, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह बेंच में शामिल