AI ने कैसे ओडिशा रेप केस के आरोपी को धर दबोचा? जानें
Odisha Rape: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितना मददगार हो सकता है, ये तो हम कई बार बता चुके हैं और आप भी जानते ही होंगे. अब एआई ने ओडिशा रेप केस के आरोपी को पकड़ने में कैसे मदद की है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.
Odisha Rape: 24 साल के कुणु किसान ने एक 18 साल की लड़की की हत्या की योजना बनाई थी. वह लड़की को बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह ले गया और उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर दो अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से उसे पकड़ लिया.
ओडिशा के सुंदरगढ़ पुलिस ने कुणु किसान को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. लड़की के शव के टुकड़े दो अलग-अलग जगहों से मिले थे. लड़की ने पहले भी कुणु किसान पर रेप का आरोप लगाया था. वह कुछ समय पहले अपने चाची के घर से गायब हो गई थी और इसकी रिपोर्ट 7 दिसंबर को पुलिस में दर्ज कराई गई थी.
AI ने कैसे की थी मदद:
लेकिन पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उसे पकड़ लिया. पुलिस ने लड़की की फोटो AI सिस्टम में डाली और सिस्टम ने सीसीटीवी फुटेज में लड़की को दो लोगों के साथ देखा. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर कुणु किसान को पकड़ा. पुलिस ने कुणु किसान को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में कुणु किसान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने लड़की के शव के टुकड़ों को बरामद किया और डीएनए टेस्ट करवाएगी.
लड़की ने किसान के पक्ष में बयान देने से किया था मना:
पुलिस ने बताया कि कुणु किसान को अदालत में पेश होना था और वह लड़की से अपने पक्ष में बयान देने के लिए कह रहा था, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. इसके बाद उसने हत्या का प्लान बनाया जिसके लिए उसने और उसके साथी ने हत्या के लिए चाकू भी खरीदा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह ले गया और उसकी हत्या कर दी. उसने शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. उसने अपनी बाइक की नंबर प्लेट भी बदल दी थी और हेलमेट पहन रखा था.