menu-icon
India Daily

15 खिलाड़ी ही नहीं, इनका भी लगेगा हिस्सा, जानिए कैसे बंटेंगे टीम इंडिया को मिले 125 करोड़ रुपये?

Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आई टीम इंडिया के लिए BCCI ने 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है. क्या आपको पता है कि खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलने वाले हैं? खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोगों को पैसे मिलेंगे या नहीं, इन सवालों का जवाब भी यहीं जान लीजिए. बता दें कि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना ही खिताब अपने नाम कर लिया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Team India
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लंबे सूखे को खत्म किया है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. इस कामयाबी के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान भी कर दिया. अब इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि खेलते तो 11 खिलाड़ी हैं. टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं तो ये 125 करोड़ रुपये बांटे कैसे जाएंगे? क्या हर खिलाड़ी को बराबर पैसे मिलेंगे? क्या इसमें से कोच को भी पैसे मिलेंगे? आइए इन्हीं सारे सवालों का जवाब जानते हैं.

इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बिना कोई मैच हारे ही खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल जीतने के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास लेने का भी ऐलान कर लिया. अब बारी है इनाम में मिले 125 करोड़ रुपये के बंटवारे की. आइए बताते हैं कि ये पैसे कैसे बांटे जाने वाले हैं.

कैसे होगा बंटवारा?

सबसे अहम बात यह है कि ये 125 करोड़ रुपये पूरी टीम के लिए हैं. पूरी टीम यानी 15 खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर भी शामिल हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन चार खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया था, उन्हें भी इसमें से पैसे दिए जाएंगे. जो 15 खिलाड़ी टीम में थे उनको 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, रिजर्व खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

इस तरह के बंटवारे से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ बाकी सदस्यों को भी इनामी राशि मिले. बता दें कि टीम के सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे, फील्डिंग कोच टी दिलीप, तीन फिजियो, तीन थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, एक ट्रेनर, एक मैनेजर, एक लॉजिस्टिक मैनेजर, इंटेग्रिटी ऑफिसर, वीडियो एनलिस्ट और सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल हैं.