ग्वालियर में बहू की घिनौनी करतूत, सास को बुरी तरह पीटा, मायकेवालों से पति को भी पिटवाया; खौफनाक वीडियो वायरल
पीड़ित सास और उसके बेटे ने कहा कि वे चार दिनों तक थानों के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया. सास ने कहा कि बहू उन्हें वृद्धाश्रम भेजना चाहती है और सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी में एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास को जमीन पर पटककर लात-घूसों से पीटा. बहू के पिता और भाई ने अपने जीजा को भी बुरी तरह मारा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को वायरल हो गया. पीड़ित परिवार चार दिनों तक थानों के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने शुरू में केस दर्ज नहीं किया.
घर में नहीं रखना चाहती बहू, संपत्ति करवाना चाहती है अपने नाम
यह वारदात 1 अप्रैल को दोपहर 1:56 बजे हुई. 70 साल की सरला बत्रा ने बताया, "मेरे पति का देहांत तीन साल पहले हो गया. मैं अपने बेटे विशाल, बहू नीलिमा और बच्चों के साथ रहती हूं. बहू मुझे घर में नहीं रखना चाहती और पूरी संपत्ति अपने नाम करवाना चाहती है." उस दिन मामूली बात पर बहू ने गाली-गलौज शुरू की. विशाल ने रोका तो नीलिमा ने अपने पिता सुरेंद्र कोहली को फोन किया. इसके बाद सुरेंद्र, भाई नानक और कुछ अन्य लोग घर पहुंचे. उन्होंने विशाल को पीटा. सरला बचाने गईं तो नीलिमा ने उन्हें जमीन पर पटककर सिर दीवार में मारा और सड़क पर भी पीटा.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
घटना के बाद सरला और विशाल इंदरगंज थाने पहुंचे, जहां हमलावर पहले से मौजूद थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद इंदरगंज थाने में मामूली धाराओं में केस दर्ज हुआ. सरला का आरोप है, "एफआईआर में घर में घुसकर मारपीट का जिक्र तक नहीं है." अब वे एसएसपी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
नेतागिरी की तो जान से मार देंगे
सरला के मुताबिक, बहू लगातार संपत्ति के लिए दबाव डाल रही है. हमलावरों ने धमकी दी, "नेतागिरी की तो जान से मार देंगे." यह मामला अब चर्चा में है.