मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी में एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास को जमीन पर पटककर लात-घूसों से पीटा. बहू के पिता और भाई ने अपने जीजा को भी बुरी तरह मारा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को वायरल हो गया. पीड़ित परिवार चार दिनों तक थानों के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने शुरू में केस दर्ज नहीं किया.
घर में नहीं रखना चाहती बहू, संपत्ति करवाना चाहती है अपने नाम
ग्वालियर में वृद्धाश्रम न भेजने से नाराज बहू ने सास की पिटाई कर दी। उसने मायके से लोगों को बुलाकर अपने पति की भी पिटाई करवा दी। अब तो हद हो गया है!ऐसे लोगों का इलाज जरुरी हो गया है? #adanipgtigolf #Coolie #PistolSongByStarBoyLOC #GoodBadUglyTrailer #मांकाजागरणनहीं_नामकीभक्तिकरो pic.twitter.com/9krW9uKbrp
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) April 4, 2025
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
घटना के बाद सरला और विशाल इंदरगंज थाने पहुंचे, जहां हमलावर पहले से मौजूद थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद इंदरगंज थाने में मामूली धाराओं में केस दर्ज हुआ. सरला का आरोप है, "एफआईआर में घर में घुसकर मारपीट का जिक्र तक नहीं है." अब वे एसएसपी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
नेतागिरी की तो जान से मार देंगे
सरला के मुताबिक, बहू लगातार संपत्ति के लिए दबाव डाल रही है. हमलावरों ने धमकी दी, "नेतागिरी की तो जान से मार देंगे." यह मामला अब चर्चा में है.