menu-icon
India Daily

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, बस-ऑटो रिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की मौत

गुजरात के पाटन में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. सामी-राधनपुर हाइवे पर  बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Horrible road accident in patan in Gujarat 6 people died in bus-auto rickshaw collision

गुजरात के पाटन में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया.  सामी-राधनपुर हाइवे पर  बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. टक्कर  इतनी भयंकर थी की ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 

हादसा करीब 11 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से मताना मध जा रही थी तभी ओवरटेक करते वक्त बस ने सामी-राधनपुर हाइवे पर सामीना गोचनद के पास एक रिक्शा को टक्कर मार दी. ऑटो रिक्शा को टक्कर मारते ही बस का भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी सड़क से नीचे उतर गई. वहीं रिक्शे के परखच्चे उड़ गए.

ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी तभी ड्राइवर बस से अपना नियंत्रण खो बैठा. टक्कर के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक
हादसे की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता और राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.  उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटो में सवार सभी 6 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं.