गुजरात के पाटन में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. सामी-राधनपुर हाइवे पर बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी की ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
हादसा करीब 11 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से मताना मध जा रही थी तभी ओवरटेक करते वक्त बस ने सामी-राधनपुर हाइवे पर सामीना गोचनद के पास एक रिक्शा को टक्कर मार दी. ऑटो रिक्शा को टक्कर मारते ही बस का भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी सड़क से नीचे उतर गई. वहीं रिक्शे के परखच्चे उड़ गए.
ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी तभी ड्राइवर बस से अपना नियंत्रण खो बैठा. टक्कर के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
#WATCH गुजरात: पाटन में सामी-राधनपुर राजमार्ग पर ऑटो-रिक्शा के बस से टकराने से सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2025
(सोर्स: पाटन SP) pic.twitter.com/WTNI4n0Efq
मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक
हादसे की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता और राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटो में सवार सभी 6 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं.