Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा, महिला पुलिस कांस्टेबल समेत पांच की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश के रतलाम और उज्जैन जिलों में शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला पुलिस कांस्टेबल और उनके पति सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Horrible road accident in Madhya Pradesh
Courtesy: x
फॉलो करें:

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रतलाम और उज्जैन जिलों में शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला पुलिस कांस्टेबल और उनके पति सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इन हादसों में दो बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उज्जैन जिले के आगर रोड पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस मामले में माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप राजपूत ने बताया, "यह हादसा पाट के पास हुआ, जहां तेज गति से आ रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं." पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की जा रही है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे राजस्थान के रहने वाले थे.

रतलाम में खड़े ट्रक से टकराई कार, दंपति की मौत

इसी दिन दोपहर को रतलाम जिले के जावरा-लेबड़ रोड पर एक अन्य हादसे में महिला पुलिस कांस्टेबल झन्ना गामड़ और उनके पति की दर्दनाक मौत हो गई. बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान के अनुसार "कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं." पुलिस के अनुसार, झन्ना गामड़ रतलाम शहर के माणक चौक थाने में तैनात थीं.

बच्चे सुरक्षित, पुलिस कर रही जांच

इन दोनों भीषण सड़क हादसों में दो मासूम बच्चे घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस दुर्घटनाओं के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में इन दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर कर दिया है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर रही है.