Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई और युवाओं से आगे आकर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने क अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों ने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की अभिव्यक्ति बन गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है.
तिरंगा राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक सौहार्द और स्वतंत्रता आंदोलन के त्याग का प्रतीक है। आज अहमदाबाद में ‘तिरंगा यात्रा’ में शामिल हुआ।
— Amit Shah (@AmitShah) August 13, 2024
हाथ में तिरंगा और दिल में राष्ट्रप्रथम का संकल्प लिए हुए नौजवानों को देखकर सभी अत्यंत उत्साहित है। इस यात्रा में सुरक्षा बलों की भागीदारी, विभिन्न… pic.twitter.com/gk0oyZIjtj
प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए शाह ने देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ मोदी के निर्णायक कदमों को याद किया. उन्होंने कहा कि भारत दशकों से आतंकवाद और नक्सलवाद से त्रस्त था, लेकिन मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. इसके साथ ही मोदी जी ने तकनीक का उपयोग करके वैक्सीन की दोनों खुराक मुफ्त में देकर 130 करोड़ देशवासियों को कोविड-19 से सुरक्षित किया है.
स्वतंत्रता दिवस से पहले , गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल को रेखांकित करते हुए बताया कि इसके पीछे तीन लक्ष्य हैं. पहला लक्ष्य देश के प्रत्येक बच्चे, युवा और नागरिक को स्वतंत्रता संग्राम के पूरे इतिहास की याद दिलाना. दूसरा लक्ष्य सभी नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी को आजादी के 75 वर्षों में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में सूचित करना . शाह ने कहा कि तीसरा उद्देश्य देश के 140 करोड़ नागरिकों को भारत की आजादी की शताब्दी तक अमृत काल के अगले 25 वर्षों तक देश के विकास की दिशा में काम करके दुनिया में हर क्षेत्र में भारत को विजयी बनाने का संकल्प दिलाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे देश को 11वीं बार संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार, देश के युवाओं को 2047 तक देश को पूर्ण विकसित बनाने के संकल्प को प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से आगे आने की जरूरत है.