menu-icon
India Daily

'PM मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया को चौंकाया', बोले- गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah: स्वतंत्रता दिवस से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की है. गुजरात में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है. उनके नेतृत्व में भारत ने खूब प्रगति की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi
Courtesy: Social Media

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई और युवाओं से आगे आकर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने क अपील की.  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों ने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की अभिव्यक्ति बन गया है.  उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है.


पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा

प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए शाह ने देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ मोदी के निर्णायक कदमों को याद किया.  उन्होंने कहा कि भारत दशकों से आतंकवाद और नक्सलवाद से त्रस्त था, लेकिन मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. इसके साथ ही मोदी जी ने तकनीक का उपयोग करके वैक्सीन की दोनों खुराक मुफ्त में देकर 130 करोड़ देशवासियों को कोविड-19 से सुरक्षित किया है.

आजादी के अमृत महोत्सव पहल का क्या है लक्ष्य

स्वतंत्रता दिवस से पहले , गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की पहल को रेखांकित करते हुए बताया कि इसके पीछे तीन लक्ष्य हैं.   पहला लक्ष्य देश के प्रत्येक बच्चे, युवा और नागरिक को स्वतंत्रता संग्राम के पूरे इतिहास की याद दिलाना.  दूसरा लक्ष्य सभी नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी को आजादी के 75 वर्षों में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में सूचित करना .  शाह ने कहा कि तीसरा उद्देश्य देश के 140 करोड़ नागरिकों को भारत की आजादी की शताब्दी तक अमृत काल के अगले 25 वर्षों तक देश के विकास की दिशा में काम करके दुनिया में हर क्षेत्र में भारत को विजयी बनाने का संकल्प दिलाना है. 


युवाओं को आगे आने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे देश को 11वीं बार संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार, देश के युवाओं को 2047 तक देश को पूर्ण विकसित बनाने के संकल्प को प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से आगे आने की जरूरत है.