menu-icon
India Daily

'नक्सलवाद इतिहास बन जाएगा', छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों के सरेंडर पर गृह मंत्री अमित शाह ने किया ये दावा

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की है कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आएं. उन्होंने कहा, "31 मार्च, 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Courtesy: X@BJP4India

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (30 मार्च) को नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में एक अहम कदम माना है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, "बहुत खुशी का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया. हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ.

प्रधानमंत्री मोदी की नीति का अमित शाह ने किया जिक्र

अमित शाह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति स्पष्ट है कि जो नक्सली अपने हथियार छोड़कर विकास की राह अपनाएंगे, उन्हें पुनर्वास किया जाएगा और मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. यह बयान नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की नीति को स्पष्ट करता है, जिसमें नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

आगे का रास्ता: नक्सलवाद का अंत

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की है कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आएं. उन्होंने कहा, "31 मार्च, 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा. यह बयान नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की संकल्प शक्ति को और मजबूत करता है, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ हिंसा के रास्ते को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है.

नक्सलवाद के खिलाफ सरकार का अभियान जारी

अमित शाह के इस बयान से ये साफ है कि केंद्र सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हिंसा से दूर रहने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रयासरत है. छत्तीसगढ़ में हुए इस आत्मसमर्पण को नक्सलवाद के खिलाफ एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है.