Holi 2025: होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष किराए पर विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन मुंबई डिवीजन से होगा, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा. बता दें कि पश्चिम रेलवे, मुंबई डिवीजन के डीआरएम ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए बताया, ''पश्चिम रेलवे, मुंबई डिवीजन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष किराए पर निम्नलिखित विशेष ट्रेनें चलाएगा.'' इस घोषणा को रेल मंत्रालय और पश्चिम रेलवे के आधिकारिक पेज ने भी टैग किया.
होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल और बुकिंग डिटेल्स
1. 02200 बीडीटीएस-वी. लक्ष्मीबाई जे.एच. स्पेशल
2. 09031 उषा-जयनगर जं. स्पेशल
3. 04828 बीडीटीएस-भगत-की-कोठी स्पेशल
4. 04826 बीडीटीएस-जोधपुर स्पेशल
5. 09075 एमएमसीटी-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल
6. 09185 एमएमसीटी-कानपुर एएनडब्ल्यूआर सुपरफास्ट स्पेशल
7. 09001 एमएमसीटी-खातिपुरा सुपरफास्ट स्पेशल
यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर
बताते चले कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. जो भी यात्री इन ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं.