menu-icon
India Daily

क्या दिल्ली को दहलाने की थी साजिश? 10 लाख का इनामी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी मट्टू गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की टीम ने मट्टू के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की कार बरामद की है. मट्टू पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Hizbul Mujahideen terrorist, terrorist arrest in Delhi, terrorist Javid Ahmed Mattoo

हाइलाइट्स

  • घाटी के टॉप 10 टारगेट में से एक है आतंकी मट्टू
  • जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है आतंकी 

Hizbul Mujahideen terrorist Javid Ahmed Mattoo Arrested: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड से पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार यानी आज हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी जावेद अहमद मट्टू को दिल्ली में ही गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियां आतंकी से पूछताछ करने में जुटी हैं. मट्टू के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है. 

घाटी के टॉप 10 टारगेट में से एक है आतंकी मट्टू

जानकारी के मुताबिक, जावेद अहमद मट्टू हिजबुल मुजाहिदीन का खास आतंकी है. जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद अहमद मट्टू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम ने मट्टू के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की कार बरामद की है. मट्टू पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है. मट्टू सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में घाटी के टॉप 10 टारगेट में से एक था. उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है आतंकी 

बताया गया है कि आतंकी मट्टू जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है और कई बार पाकिस्तान जा चुका है. पिछले साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मट्टू के भाई को सोपोर में अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए दिखाया गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

हिजबुल का A++ कैटेगरी का है आतंकी

पुलिस के साथ-साथ NIA की टीम भी आतंकी मट्टू की तलाश में जुटी हुई थी. मट्टू जम्मू कश्मीर में हुए पांच ग्रेनेड हमले में शामिल था. बताया गया है कि 10 लाख रुपये का इनामी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का A++ कैटेगरी का आतंकी था. सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि जावेद मट्टू साल 2010 में पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था.