Hit And Run Act: मीटिंग में ट्रक ड्राइवर पर भड़के DM, पूछा- क्या औकात है तुम्हारी? जवाब सुन सन्न हुए कलेक्टर
हिट एंड रन से संबंधित नए कानूनों को लेकर सोमवार को ट्रक और बस ड्राइवरों ने हंगामा किया था, जिसके बाद मंगलवार को शाजापुर कलेक्टर ऑफिस में करीब 250 ट्रक और बस मालिकों के साथ बैठक हुई.

Hit And Run Act MP Shajapur Collector aukat remark: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, हिट एंड रन से जुड़े नए कानून को लेकर ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन हो रहा था. ड्राइवरों से बात करने के लिए कलेक्टर ने एक बैठक बुलाई थी. बैठक के दौरान एक ड्राइवर के कुछ कहने पर कलेक्टर किशोर कान्याल भड़क गए. उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि क्या करोगे तुम? क्या औकात होगी तुम्हारी?
शाजापुर डीएम के भड़कने के बाद ड्राइवर ने भी जवाब दिया और ड्राइवर के जवाब के बाद कुछ देर के लिए मीटिंग में सन्नाटा पसर गया. कलेक्टर के भड़कने और उनकी टिप्पणी के बाद ड्राइवर ने कहा कि यही तो लड़ाई है कि कोई औकात नहीं है हमारी. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर के इस जवाब के बाद उसे मीटिंग से बाहर ले जाया गया.
सोमवार को शुरू हुई थी तीन दिवसीय हड़ताल
बता दें कि हिट-एंड-रन मामले में नए कानून में नए दंड प्रावधान के खिलाफ देश के ट्रक ड्राइवरों ने सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी. पहले भारतीय दंड संहिता में हिट-एंड-रन मामलों में दो साल जेल की सजा का प्रावधान था. भारतीय न्याय संहिता में, ऐसे मामले में कारावास 10 साल तक बढ़ाया गया था. साथ ही 7 लाख रुपये जुर्माना का भी प्रावधान रखा था. हड़ताल के दूसरे दिन यानी मंगलवार को पश्चिमी और उत्तरी भारत में लगभग 2,000 पेट्रोल पंपों पर ईंधन का स्टॉक खत्म हो गया. इसके बाद आशंका थी कि सब्जियां, फल और दूध की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.