नई दिल्ली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को निमंत्रण मिला है. विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना और RSS के प्रांत संपर्क प्रमुख चंदर वाधवा ने मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात करके प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण दिया.
प्राण प्रतिष्ठा क्रार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त करने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "तारीखी लम्हें, ऐतिहासिक पल का सौभाग्यशाली गवाह बनने का आमंत्रण. VHP दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना जी एवं RSS के प्रांत संपर्क प्रमुख श्री चंदर वाधवा जी ने आज मुझे 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया. जय श्री राम."
तारीखी लम्हें, ऐतिहासिक पल का सौभाग्यशाली गवाह बनने का आमंत्रण.. @VHPDigital के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष श्री @kapilvhp जी एवं @RSSorg के प्रांत संपर्क प्रमुख श्री चंदर वाधवा जी ने आज मुझे 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर "प्राण प्रतिष्ठा" का निमंत्रण दिया।
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) January 12, 2024
"जय श्री राम"..… pic.twitter.com/cGDvfRskS1
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र दिया. निमंत्रण पत्र देने को लेकर VHP ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र सौंपा गया. उन्होंने इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और कहा कि वो अयोध्या आने के लिए शीघ्र ही समय तय करेंगी. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया. इस दौरान धनखड़ ने कहा कि वह अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम जाएंगे और अपनी यात्रा के बारे में जल्द ही जानकारी साझा करेंगे.