menu-icon
India Daily

'बूड़ा वंश इंदिरा का, उपजा राहुल लाल, लुटिया सारी डुबो दी, कैसा किया कमाल', राहुल गांधी और कांग्रेस पर ये क्या बोल गए सुधांशु त्रिवेदी?

Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi: जातिगत जनगणना पर बोलते हुए सुंधाशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी जातिगत जनगणना के खिलाफ नहीं रही है. हमने बिहार में जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय लिया था. और हम इसे आगे करवाने की बात भी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sudhanshu Trivedi
Courtesy: @IDL

Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi:  इंडिया डेली लाइव के साथ बातचीत करते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता सुंधाशु त्रिवेदी ने जातिगत जनणना को लेकर कांग्रसे और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान तंज कसते हुए कहा, "बूड़ा वंश इंदिरा का, उपजा राहुल लाल, लुटिया सारी डुबो दी, कैसा किया कमाल." राहुल गांधी के सवाल कि बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती पर बोलते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना के विपक्ष में नहीं हैं. 

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम गृह मंत्री अमति शाह स्पष्ट कर चुके हैं कि हम जातिगत जनगणना के खिलाफ नहीं है. उचित समय में उचित परिस्थिति में हम जातिगत जनगणना करवाएंगे. 

बिहार की जातिगत जनगणना पर क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी?

सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि अभी तक एक ही राज्य में जातिगत जनगणना हुई है. वो है बिहार. अब कौन सच बोलता है आप देखिए. राहुल गांधी की सैकड़ों वीडियो मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में जातिगत जनगणना करवाने का फैसला बिहार कैबिनेट में जून 2022 में हुआ जब भाजपा और जेडीयू की सरकार थी. अगस्त के मध्य में बीजेपी का गठबंधन टूटा था. जातिगत जनगणना अगस्त के बाद शुरू हुई लेकिन फैसला तो हमारी सरकार ने ही किया था. 

पंडित जी, इंदिरा जी और राजीव जी जातिगत जनगणना के खिलाफ थे- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना की भी हमने और आगे करने की बात भी हम कर रहे हैं. और बात करें रुकवाया किसने?  1951 में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने जातिगत जनगणना रुकवाई थी. इसके खिलाफ इंदिरा जी थी. 

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1983 में इंदिरा गांधी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि उन्हें जाति पाति पर विश्वास नहीं है. सुधांशु त्रिवेदी ने इंदिरा गांधी का एक ऑडियो भी सुनाया. सुंधाशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि राहुल गांधी आपकी दादी सही या फिर आप सही?

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा- दिसंबर 1990 में राजीव गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी जाति-पाति पर विश्वास नहीं करती. हमारा नारा है जाति पर न पाति पर मोहर लगेगी हाथ पर. अब आप बताइए राहुल गांधी सही या उनके पिता जी? 1951 में नेहरू जी ने जातिगत जनगणना बंद करवाई. अब राहुल गांधी बताएं कि वो सही या फिर उनके पिता जी के नाना जी सही?