menu-icon
India Daily

Himachal Snowfall: भारी बर्फबारी के कारण कई रास्ते ठप, जहां थे वहीं फंसे लोग! 4 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश लगातार हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती परेशानियों को देखते हुए अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया. वहीं भारी बर्फबारी के कारण चार लोगों की मौत की भी खबर है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Himachal Snowfall:

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी के कारण कई समस्याएं सामने आ रही है. मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी के बाद शिमला, कुल्लू और मनाली समेत कई अन्य पर्यटन स्थलों पर बर्फ की चादर चढ़ गई. बर्फबारी को लेकर पर्यटकों में उत्साह का माहौल है, लोग यहां क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं. हालांकि धीरे-धीरे लोगों के लिए ये बर्फबारी विध्वंसकारी लहर का रुप ले रही है. 

राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. हालांकि प्रमुख सड़कों पर हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें जाम हो गई हैं. कई राजमार्ग भी बंद हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को यात्रा करने में परेशानी हो रही है.हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 174 सड़कें अवरुद्ध हो गई है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी बर्फबारी के कारण हुए सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. 

सड़कों पर फंसे लोग

हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी के कारण तीन नेशनल हाईवे और कुल 233 सड़कें बंद हो गई है. जिसमें सबसे अधिक 145 सड़कें शिमला में बंद हैं. साथ ही 356 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.  इस दौरान कई यात्री वहीं फंस गए. जिन्हें प्रशासन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक अटल सुरंग के पास फंसे 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. प्रशासन ने सैलानियों को सलाह दी है कि वे प्रशासन और स्थानीय लोगों के सुझावों का पालन करें. लोक निर्माण विभाग ने सड़कों से बर्फ हटाने के लिए 268 मशीनें तैनात की हैं.  

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

नए साल और क्रिसमस को देखते हुए राज्य में काफी पर्यटक पहुंचे हैं.  शिमला के होटलों में 70% से अधिक बुकिंग हो चुकी है. वहीं बर्फबारी से सेब की फसल के लिए नमी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक और बर्फबारी की संभावना जताई है. बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, और मंडी में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को कहा गया है और बर्फ में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.