menu-icon
India Daily

स्नोफॉल का मजा लेने पर्यटक पहुंचे हिमाचल, मनाली-सोलंगनाला रोड पर लगा 6 KM लंबा जाम

Manali Snowfall: मनाली में इन दिनों जोरदार बर्फबारी हो रही है. मनाली से सोलंगनाला जाने वाले रास्ते पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. सोलंगनाला में एक हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हुए हैं. पुलिसकर्मी यातायात को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन माइनस तापमान और बर्फबारी के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Manali Solangnala road Traffice Jam
Courtesy: Twitter

Manali Solangnala road Traffice Jam: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है. मनाली में भारी बर्फबारी हो रही है और तापमान माइनस में चला गया है. बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण भीषण जाम लग गया है. सोलंगनाला में एक हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हुए हैं और मनाली-सोलंगनाला मार्ग पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. माइनस तापमान में यातायात बहाल करने के लिए पुलिसकर्मी भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

मनाली के साथ लगे इलाकों पलचान, सोलंगनाला और अटल टनल की ओर बर्फबारी तेज हो गई है, जिससे सैलानी फंस गए हैं. पुलिस की टीम सोलंगनाला पहुंच कर फंसे वाहनों को निकालने का काम कर रही है और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है. हालांकि, हजारों वाहनों की भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है और पुलिस को वाहनों को मनाली सुरक्षित पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

तेज बर्फबारी से लगा जाम

जिला प्रशासन ने सैलानियों को सोलंगनाला तक ही भेजने का आदेश दिया था, लेकिन तेज बर्फबारी ने रास्ते को जाम कर दिया. पुलिस ने पर्यटकों से अपील की थी कि वे समय रहते वहां से निकल जाएं. बर्फबारी के चलते कुल्लू और लाहौल में करीब 15 बस रूट प्रभावित हो गए हैं. शिमला के नारकंडा में भी बर्फबारी हो रही है, जिससे ट्रैफिक को शिमला के सुन्नी और लुहरी मार्ग से मोड़ा गया है.

रोड किए बंद

वहीं, कश्मीर में भी बर्फबारी हो रही है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और कुपवाड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हो रही है. अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसके कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड बंद कर दिए गए हैं.