menu-icon
India Daily

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल में भरभराकर दह गए पहाड़, चौंका देगा लैंडस्लाइड का ये LIVE वीडियो

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लैंडस्लाइड का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बारिश और खराब मौसम के कारण कई सड़कें बंद हो चुकी हैं. चंबा-तीसा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, यात्री परेशान हैं. बर्फबारी के कारण ग्रामीण इलाकों में सड़कें ठप हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Himachal Pradesh Landslide
Courtesy: Social Media

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हो रहे हैं. ताजा मामला चंबा जिले से सामने आया है, जहां चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड का एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे सड़क का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग सहमे रह गए.  

बारिश बनी भूस्खलन की बड़ी वजह  

लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ों में दरारें आ रही हैं, जिसके कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे राहगीरों और आस पास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले यह स्थिति सिर्फ बरसात के मौसम में देखने को मिलती थी, लेकिन अब अनियमित मौसम में भी यह खतरा बना हुआ है. PWD की टीमें लगातार रास्ते बहाल करने में जुटी हुई हैं, लेकिन लैंडस्लाइड की वजह रास्ते बार-बार बाधित हो रहे हैं.  

सड़कें बंद होने के कारण वाहनों की लगी लंबी कतारें लग गई हैं. चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं. पुखरी के पास पहाड़ दरकने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम कर रही हैं. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.  

10 घंटे तक बर्फ के बीच फंसे मरीज

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के साथ-साथ बर्फबारी भी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में एक 53 साल के व्यक्ति, शेर सिंह, अचानक बेहोश हो गए. इलाके की सड़कें बर्फबारी के कारण बंद थीं, जिसके चलते गांववालों ने उन्हें पीठ पर उठाकर 16 किलोमीटर तक सफर तय किया. कभी अस्थायी स्ट्रेचर तो कभी स्लेज पर खींचते हुए, लोगों ने 10 घंटे तक बर्फ से ढके रास्तों में संघर्ष करके मरीज को अस्पताल पहुंचाया. हैरानी की बात यह है कि यह सड़क अब तक बहाल नहीं हो पाई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  

हिमाचल में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. यात्रियों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और संवेदनशील इलाकों में यात्रा से बचने की अपील की है.