क्रिसमस पर हिमाचल प्रदेश जाम, अटल टनल में लगी गाड़ियों की लंबी कतार, ड्रोन से हो रही निगरानी
क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश सैलानियों से पट गया है. हर जगह गाड़ियां ही गाड़ियां दिख रही हैं. पर्यटकों की भारी भीड़ जुटने से मनाली जाम हो गया है.
नई दिल्ली: क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश सैलानियों से पट गया है. हर जगह गाड़ियां ही गाड़ियां दिख रही हैं. पर्यटकों की भारी भीड़ जुटने से मनाली जाम हो गया है. अटल टनल की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक होने के कारण जाम लगा है. टनल के अंदर बाहर गाड़ी खड़ी है. पर्यटकों को वाहनों की रफ्तार धीमी होने के कारण सिस्सू पहुंचने में एक के बजाय तीन से चार घंटे का समय लगा.
ड्रोन से निगरानी
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है क्योंकि क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक इस क्षेत्र में पहुंचे हैं. अधिकारियों के अनुसार, कानून और व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखने और क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला लाहौल और स्पीति पुलिस द्वारा ड्रोन निगरानी की गई थी.
24 दिसंबर को 16000 के करीब वाहन मनाली आए
पर्यटकों की भीड़ से मनाली की सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ गया है. मनाली शहर से अटल टनल, वामतट मार्ग, कुल्लू-मनाली हाईवे और हिडिंबा मंदिर के अलावा बंजार, पार्वती घाटी जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा रहा. मनाली शहर के अंदर के बाइपास मार्ग पर भी वाहन रेंगते रहे. पुलिस के मुताबिक क्रिसमस के लिए मनाली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है. डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा, सीसीटीवी केमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. डीएसपी मनाली केड़ी शर्मा ने कहा कि 22 दिसंबर को मनाली में 4000 के क़रीब पर्यटक वाहन मनाली आए थे, जबकि 24 दिसंबर को 16000 के करीब वाहन मनाली अब तक आ चुके है.