menu-icon
India Daily

हिमाचल में कांग्रेस विधायकों को किडनैप करवा रही है बीजेपी! सीएम सुक्खु के आरोप से मचा हड़कंप

Himachal Congress MLAs Kidnapped: हिमाचल राज्यसभा चुनाव के बीच राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम के इस आरोप के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sukhvinder singh sukhu

Himachal Congress MLAs Kidnapped: हिमाचल प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनाव के बीच राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया है कि वो मतगणना करने वाले अधिकारियों को धमका रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने संगीन आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया कि राज्य में अस्थिरता पैदा करने के लिए बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों को किडनैप किया है.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल राज्यसभा चुनावों की गिनती रुकी है. इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए सुक्खू ने कहा,'राज्यसभा चुनाव में वोटों की गिनती कैसे शुरू हो सकती है क्योंकि उन्होंने (विपक्षी नेताओं) मतगणना को लंबे समय से रोके रखा हुआ है. मैं हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेताओं को कहना चाहता हूं कि वो लोगों पर बहुत ज्यादा दबाव न बनाएं और धैर्य रखें'

कांग्रेस विधायकों का किडनैप किया गया- सीएम

सुक्खू ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के एक दल ने कांग्रेस पार्टी के 5-6 विधायकों का किडनैप कर लिया है. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेसी विधायकों को सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस ने अगवा किया है उनको लेकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उनके परिवार वाले उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही उनकी उनके परिवार से बात जरूर हो जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है.'

गुंडागर्दी का सहारा लेने की कोशिश- सीएम

सुक्खू ने आगे बात करते हुए कहा, 'लोकतंत्र में सत्ताधारी सरकार और विपक्ष दोनों होते हैं, लेकिन विपक्ष हिमाचल में जिस तरह की गुंडागर्दी का सहारा लेने की कोशिश कर रहा है, उसे हिमाचल प्रदेश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता हिमाचल प्रदेश के नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया था कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार बहुमत साबित नहीं कर सकती है. वहीं जब उनसे फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बजट पेश करने वाले दिन का इंतजार होने की बात कही. वहीं सीएम सुक्खू ने बीजेपी के दावों को खोखला करार देते हुए कहा कि जल्द ही गिनती शुरू हो जाएगी और हम पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेंगे. हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है.