पंजाब के अमृतसर में हिमाचल की बसों में फिर की गई तोड़फोड़, बसों में लिखे गए खालिस्तानी स्लोगन
Himachal buses vandalized again in Amritsar: एक बार फिर से पंजाब में हिमाचल की बसों को निशाना बनाया गया है. बसों में तोड़फोड़ की गई.
Himachal buses vandalized again in Amritsar: पंजाब के अमृतसर में हिमाचल प्रदेश सरकार की बसों पर फिर से हमले की खबरें सामने आई हैं. इन हमलों में कुछ असामाजिक तत्वों ने चार हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) की बसों की खिड़कियां तोड़ी और उन पर खालिस्तानी नारे लिखे. इस घटना के बाद से दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले भी हिमाचल की बसों में तोड़फोड़ की गई थी और उसपर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे.
अमृतसर और होशियारपुर में हमले
अमृतसर में हुए इन हमलों में चार बसों को निशाना बनाया गया. जिसमें खिड़कियों को तोड़ दिया गया और खालिस्तानी स्लोगन लिखे गए. इसके अलावा, होशियारपुर बस स्टैंड पर भी HRTC की बसों पर हमला किया गया. इस हमले में छह बसों की खिड़कियां तोड़ी गईं और उन पर अपशब्द लिखे गए. यह घटना यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता का कारण बन रही है.
इस हमले ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों राज्यों की सरकारों से कड़ी सुरक्षा की मांग की जा रही है. हाल ही में 18 मार्च को मोहाली जिले के खरड़ में भी एक HRTC बस पर हमला हुआ था, जिसमें बस के शीशे तोड़े गए थे. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यात्री, चालक और परिचालक घबराए हुए थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने हिमाचल से की बात
इस पहले 18 मार्च को हुए बसों पर हमले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से फोन पर बात की थी. उन्होंने HRTC की बसों की सुरक्षा का आश्वासन दिया था. लेकिन फिर से हिमाचल की बसों में तोड़फोड़ की गई. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कुछ युवकों ने पंजाब के खालिस्तानी पोस्टर वाली मोटरसाइकिलों को हटाया था, जिससे पंजाब में कुछ लोग नाराज हो गए थे.