झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है... कल सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की छापेमारी हुई.. जिसमें सोरेन के घर से कई दस्तावेज और BMW कार जब्त कर लिया गया...वहीं खबर है कि सोरेन अंडरग्राउंड हो गए हैं... सोरेन इस वक्त कहां हैं किसी को पता नहीं है.. उनका फोन भी स्विच ऑफ है...